गौरी शंकर सिंह, छत्तरपुर : नगर पंचायत अंतर्गत हाई स्कूल जाने वाली सड़क पर कई जगह बने गड्ढे में बारिश का पानी जमा हो जाने के कारण सड़क दलदल में तब्दील हो गई है। इस पर लोगों का चलना मुश्किल हो गया है। लगातार हो रही बारिश के कारण उक्त पथ कीचड़ तालाब का रूप ले लिया है। जिसके कारण लोगों की परेशानी बढ़ गई है। शहर के अधिकांश स्कूली बच्चों को इस सड़क से आना-जाना होता है। सड़क पर गंदा पानी भरे गड्ढे के कारण उन्हें यहां से गुजरने में काफी परेशानी होती है। साइकिल से स्कूल जाने वाले छात्र-छात्राएं के अलावा बाइक व स्कूटी चालक भी अचानक गंदे पानी भरे गड्ढे में जाने के कारण हादसे के शिकार हो जाते हैं। जिससे उनके कपड़े खराब होते हैं। वहीं सड़क पर पानी भरे गड्ढों के पास से जब पैदल राहगीर गुजरते हैं। ऐसे में यदि दोपहिया या चारपहिया वाहन आ जाए तो इन वाहनों को तेजी से गड्ढे में से निकलने पर गंदा पानी उचटने से राहगीरों के कपड़े खराब हो जाते हैं। वहीं कई जगहों पर सड़क के किनारे बनी नाली टूट जाने से भी घरों के नालियों का गंदा पानी सड़क पर बहता है। यह छत्तरपुर नगर पंचायत का मुख्य पथ है। जो कई गांवों से होते हुए नौडीहा बाजार प्रखंड मुख्यालय तक जाती है। इसी पथ पर हाईस्कूल व बच्चों के कई निजी स्कूल हैं। लेकिन कीचड़ के जमाव से राहगीरों के अलावा मुहल्ला वासियों व वाहन चालकों की परेशानी बढ़ गई है। नगर पंचायत के प्रतिनिधि और पदाधिकारीगण भी रोजाना इस रास्ते गुजरते हैं लेकिन इस समस्या पर ध्यान नहीं है। लोगों ने डीसी, एसडीओ और नगर परिषद कार्यपालक पदाधिकारी से अविलंब इस दिशा में कार्रवाई की मांग की है।
Author: Shahid Alam
Editor