गौरी शंकर सिंह, छत्तरपुर : पलामू जिले के छत्तरपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत सड़मा पेट्रोल पंप के पास हाइवा द्वारा बाइक मे टक्कर मारे जाने की घटना में दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। घटना बुधवार सुबह की है। घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार बाघामाड़ा गांव निवासी बुटन यादव और उनका पुत्र राकेश यादव कचहरी में किसी काम के लिए बाइक से सुबह में मेदिनीनगर जा रहे थे। इसी दौरान सड़मा पेट्रोल पंप के समीप विपरीत दिशा से आ रहे स्टोन चिप्स लदे हाइवा ने बाइक को टक्कर मार दिया। दुर्घटना में दोनों पिता-पुत्र गंभीर रूप से घायल हो गए। स्थानीय लोगों की मदद से दोनों घायलों को अनुमंडलीय अस्पताल पहुंचाया गया, जहां उनका प्राथमिक उपचार किया गया। प्राथमिक उपचार के बाद दोनों की गंभीर स्थिति को देखते हुए चिकित्सकों ने उन्हें एमएमसीएच, मेदिनीनगर रेफर कर दिया है।

Author: Shahid Alam
Editor