गौरी शंकर सिंह, छत्तरपुर : प्रखंड क्षेत्र में रामनवमी पूजा धूमधाम से हुई। मौके पर पूजा समितियों द्वारा निकाली गई झांकी व जुलूस आकर्षण का केंद्र रहा। बुधवार की देर शाम श्रीराम जन्मोत्सव अखाड़ा समिति द्वारा नगर पंचायत के बारा स्थित फुलवारी मैदान में मुख्य समारोह का आयोजन हुआ। इसमें बतौर अतिथि एसडीपीओ नौशाद आलम, बीस सूत्री समन्वय समिति अध्यक्ष गोपाल प्रसाद सिंह, बीडीओ आशीष कुमार साहू, थाना प्रभारी राजेश रंजन, समाजसेवी मनीष कुमार सिंह उर्फ टीलू बाबू व मोहन कुमार शामिल हुए। समिति ने अतिथियों को पगड़ी पहना कर व तलवार देकर सम्मानित किया। मौके पर बीस सूत्री अध्यक्ष गोपाल प्रसाद सिंह ने कहा कि भगवान श्रीराम का जीवन समाज के लिए आदर्श है। उनके आदर्शों को आत्मसात करने की जरूरत है। लोगों ने अखाड़ा लगाकर एक से बढ़कर एक करतब भी दिखाए। मौके पर समिति की ओर से झांकी व उत्कृष्ट खेल के लिए प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया गया। शोभायात्रा के दौरान विभिन्न संगठनों द्वारा स्टाल लगाकर शर्बत व पेयजल की व्यवस्था की गई थी। मुख्य पथ पर बाजार में हिंदू सेवा समिति ने रामभक्तों के लिए भंडारे का आयोजन किया। इसका शुभारंभ समिति के अध्यक्ष उमेश जायसवाल ने किया। समिति के लोगों ने रामभक्तों के बीच खीर, पूड़ी, सब्जी व शर्बत का वितरण किया। विधि व्यवस्था बनाये रखने के लिए पुलिस द्वारा कड़ी व्यवस्था की गई थी। अखाड़ों के स्वयंसेवक भी मुस्तैद रहे। कार्यक्रम को सफल बनाने में ठाकुरबाड़ी मंदिर कमिटी के अध्यक्ष जितेंद्र कुमार, सुधीर सिन्हा, मनोज गुप्ता, अशोक सोनी, सुनील कुमार, प्रेमशंकर, उपेंद्र कुमार, सुबोध प्रसाद, अजय गुप्ता, बबलू कुमार, शीतल सिंह, मदनलाल, अनूप सिंह आदि सक्रिय दिखे।
PURIX Toilet Cleaner के जिला तथा ब्लॉक लेवल पर डीलरशिप लेने के लिए +916206994115 पर व्हाट्सअप या कॉल करें।
Author: Shahid Alam
Editor