आज़ाद दर्पण डेस्क : पलामू जिले के पांकी प्रखंड के डंडारकला स्थित मजदूर किसान महाविद्यालय में राष्ट्रीय सेवा योजना के तहत रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। इस रक्तदान शिविर का आयोजन राष्ट्रपिता महात्मा गांधी व पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री के जन्मदिवस के मौके पर किया गया। कार्यक्रम में सर्वप्रथम राष्ट्रपिता महात्मा गांधी व पूर्व प्रधानमंत्री लालबहादुर शास्त्री के तस्वीर पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि दी गई। तत्पश्चात प्रखंड प्रमुख पंचम प्रसाद ने दीप प्रज्वलित कर रक्तदान शिविर का उद्घाटन किया। मौके पर उन्होंने कहा कि राष्ट्रपिता महात्मा गांधी देश की आजादी के आंदोलन के सबसे बड़े जननायक थे। उनके बलिदानों और आजादी में योगदान को कभी भी भुलाया नहीं जा सकता है। साधारण एक धोती और एक लाठी वाले इंसान ने अंग्रेजों को देख से भागने पर मजबूर कर दिया। प्रमुख ने कहा कि हमें उनके बताए आदर्शों को आत्मसात करने की जरूरत है। उन्होंने पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री को भी याद किया और कहा कि वे देश के ऐसे प्रधानमंत्री रहे हैं, जिन्होंने हमेशा देश के उत्थान के बारे में सोचा। वे भारत के भविष्य को गढ़नेवाले दृढ़ इच्छाशक्ति के व्यक्तित्व के मालिक थे। मौके पर उपप्रमुख अमित कुमार चौहान ने भी कार्यक्रम को संबोधित किया और कहा कि विदेश में पढ़ाई करने वाले मोहनदास करमचंद गांधी को उस समय के भारत के लोगों की दुर्दशा ने ऐसा व्यथित किया था कि उन्होंने एक घटना के बाद अपना पूरा जीवन एक ही धोती में गुजार दिया। देश की आजादी और लोगों के कल्याण में उनके योगदान को देखकर ही नेताजी सुभाष चंद्र बोस ने उन्हें राष्ट्रपिता की उपाधि देकर संबोधित किया था। महात्मा गांधी ने अपना पूरा जीवन देश की आजादी, एकता और धर्म निरपेक्षता के लिए समर्पित कर दिया। कार्यक्रम में सीओ सह बीडीओ राजकुंवर सिंह, पांकी पश्चिमी जिला परिषद सदस्या निधि सिंह, मज़दूर किसान महाविद्यालय के प्रबंधन समिति के सचिव डॉ बिंदेश्वर सिंह, पांकी के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ महेंद्र कुमार प्रसाद, प्राचार्य दिलीप कुमार राम, पंचायत समिति सदस्य मिथिलेश यादव, श्याम नंदन ओझा सहित सभी प्राध्यापक व कई छात्र छात्राएं उपस्थित थे।
38 यूनिट का किया गया रक्तदान
रक्तदान शिविर में कॉलेज के छात्र-छात्राओं व स्थानीय युवाओं ने भाग लिया। शिविर में उपप्रमुख अमित कुमार चौहान ने भी रक्तदान किया। रक्तदान शिविर में कुल 38 यूनिट रक्त डोनेट किया गया।