Home » झारखंड » पलामू » प्रमुख ने किया ग्राहक सेवा केंद्र का उद्घाटन

प्रमुख ने किया ग्राहक सेवा केंद्र का उद्घाटन

ग्राहक सेवा केंद्र का उद्घाटन करते प्रमुख

आज़ाद दर्पण डेस्क :पलामू जिले के पांकी प्रखंड प्रमुख पंचम प्रसाद ने प्रखंड के माड़न गांव में ग्राहक सेवा केंद्र का उद्घाटन किया। मौके पर उन्होंने उपस्थित ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कहा कि पूरा भारत धीरे-धीरे डिजिटल होता जा रहा है। यहां तक कि देश के सर्वोच्च सदन राज्यसभा व लोकसभा भी पेपरलेस हो गए हैं। डिजिटल युग के इस दौर में आम आदमी का हर काम कंप्यूटर और मोबाइल से हो रहा है। ऐसे में ग्रामीण क्षेत्रों में ऐसे ग्राहक सेवा केंद्र की जरूरत है। इस केंद्र के खुलने से यहां के ग्रामीणों को काफी लाभ होगा। वे प्रखंड मुख्यालय व आसपास के बाजारों में मौजूद ग्राहक सेवा केंद्रों में जाने से बचेंगे। मौके पर ग्राहक सेवा केंद्र के संचालक गुलाम अंसारी ने बताया कि सरकार द्वारा जारी होने वाले प्रमाणपत्रों व विभिन्न सरकारी योजनाओं के लिएलाभुक यहां से आवेदन कर सकेंगे। उन्होंने बताया कि यहां ग्राहक सेवा केंद्र में मिलने वाली तमाम तरह की सुविधाएं उपलब्ध हैं। मौके पर माड़न पंचायत के मुखियापति रफीक अंसारी, एनामूल आजाद, अब्बास अंसारी, इंतियाज अंसारी, फिरोज अंसारी, सलीम अंसारी सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे।

0
0

RELATED LATEST NEWS

Top Headlines

मंईयां सम्मान योजना : मुख्यमंत्री भेजेंगे लाभुकों के खाते में 5000, देखें लाइव प्रसारण

आजाद दर्पण डेस्क : राज्य के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन आज राज्य भर के मंईयां सम्मान योजना के लाभुकों के खाते

error: Content is protected !!