रांची डेस्क : मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने राज्य के हाई स्कूल के 827 शिक्षकों के नियुक्ति पत्र दिया। नियुक्ति पत्र वितरण समारोह का आयोजन मोरहाबादी स्थित स्व. रामदयाल मुंडा फूटबॉल स्टेडियम में किया गया। समारोह में सीएम ने 24 अभ्यर्थियों को अपने हाथों से नियुक्ति पत्र दिया। शेष अभ्यर्थियों को ऑनलाइन माध्यम से नियुक्ति पत्र निया गया। नियुक्ति पत्र वितरण समारोह में मंच पर मंत्री सत्यानंद भोक्ता, आलमगीर आलम, सांसद महुआ माजी, शिक्षा विभाग के सचिव के रवि कुमार सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।
हमें राज्य के सीधे-सरल लोगों की लाठी बन कर काम करना होगा : सीएम
नियुक्ति पत्र वितरण समारोह के सम्बोधन में सबसे पहले मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने नियुक्ति पत्र प्राप्त शिक्षकों को बधाई और शुभकामनाएं दी। मुख्यमंत्री ने कहा 20 वर्ष में नियुक्ति नियमावली नहीं बनी। जेपीएससी की नियुक्तियां विवादों में रही क्योंकि नियमावली ही नहीं थी। 20 वर्ष में पहली बार जेपीएससी की नियमावली हम लोगों ने बनाई और रिकॉर्ड समय में बहाली भी हुई। आज सभी चयनित युवा राज्य की सेवा में लगे हैं। हम रास्ता दिखा सकते हैं। रास्ते पर चलने का काम राज्य के लोगों को करना है। हमें राज्य के सरल और सीधे लोगों की लाठी बनकर काम करना होगा, ताकि हम एक स्वस्थ समाज की मजबूत नींव बनी रहे। यही हमारे राज्य और देश की ताकत है।
बच्चों के पढ़ाई के लिए ‘जे-गुरुजी लर्निंग ऐप’ को किया लॉन्च
मुख्यमंत्री ने कार्यक्रम के दौरान सरकारी स्कूल में पढ़नेवाले बच्चों के लिए ‘जे-गुरुजी लर्निंग ऐप’ को भी लॉन्च किया। ऐप को लॉन्च करते हुए सीएम ने कहा कि प्रतिस्पर्धा का समय है, उसमें राज्य के बच्चों को समय की मांग के अनुरूप शिक्षा देने की आवश्यकता है, जो वर्तमान वक्त की मांग है। उसको लेकर जे-गुरु लर्निंग एप लॉन्च किया है। इस ऐप को और विकसित किया जाएगा।
Author: Shahid Alam
Editor