Home » झारखंड » राँची » मुख्यमंत्री ने जिला समाज कल्याण पदाधिकारी को ऑन स्पॉट किया सस्पेंड, जानें, क्या है मामला

मुख्यमंत्री ने जिला समाज कल्याण पदाधिकारी को ऑन स्पॉट किया सस्पेंड, जानें, क्या है मामला

आज़ाद दर्पण डेस्क : लड़कियों की शिक्षा को समर्पित झारखंड के हेमंत सोरेन सरकार की महत्वाकांक्षी सावित्रीबाई फुले किशोरी समृद्धि योजना में लापरवाही बरतना जिले के समाज कल्याण पदाधिकारी को भारी पड़ गया। शिकायत मिलने के बाद मुख्यमंत्री ने गोड्डा जिले के समाज कल्याण पदाधिकारी को ऑन स्पॉट सस्पेंड कर दिया। मुख्यमंत्री ने कहा कि आमजन के लिए चलाए जा रहे जनकल्याणकारी योजनाओं में लापरवाही किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं की जाएगी। 

जानें, क्या है पूरा मामला

मुख्यमंत्री शुक्रवार को आपकी योजना-आपकी सरकार-आपके द्वार कार्यक्रम में शामिल होने के लिए गोड्डा जिले के पथरगामा पहुंचे थे। कार्यक्रम में मुख्यमंत्री जिले के विभिन्न पंचायत से आए लाभुकों को और बच्चियों से बात कर रहे थे। जब मुख्यमंत्री ने बच्चियों से सावित्रीबाई फुले किशोरी समृद्धि योजना के बारे में पूछा तो बच्चियों ने योजना का लाभ नहीं मिलने की शिकायत मुख्यमंत्री से कर दी। बच्चों की शिकायत सुन मुख्यमंत्री आग-बबूला हो गये। मुख्यमंत्री ने योजना का लाभ बच्चियों को नहीं मिलने के दोषी गोड्डा के जिला समाज कल्याण पदाधिकारी अनीशा कुजूर को ऑन स्पॉट सस्पेंड कर दिया। मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य की बेटियों के अधिकार से समझौता नहीं किया जाएगा। इसके लिए जो भी दोषी होंगे, उन पर निश्चित रूप से कार्रवाई होगी।

मुख्यमंत्री के एक्शन की खूब हो रही है चर्चा 

गोड्डा जिले के पथरगामा में आपकी योजना-आपकी सरकार-आपके द्वार कार्यक्रम में शामिल होकर परिसंपत्तियों के वितरण करने तथा गोड्डा जिले को विभिन्न योजनाओं की सौगात देने पहुंचे मुख्यमंत्री द्वारा जिला समाज कल्याण पदाधिकारी पर की गई कार्रवाई की खूब चर्चा हो रही है। आमजन मुख्यमंत्री की कार्रवाई से गदगद है। वहीं इस बात की चर्चा है कि मुख्यमंत्री की कार्रवाई से अन्य पदाधिकारी भी सबक लेंगे और अपने दायित्व को सही समय पर पूरा करेंगे।

Shahid Alam
Author: Shahid Alam

Editor

0
0

RELATED LATEST NEWS

error: Content is protected !!