Home » राज्य » उत्तर प्रदेश » पति-पत्नी के विवाद की सजा बच्चों को मिली, पिता पर मां के साथ दोनों बच्चों को भी जलाकर मारने का आरोप

पति-पत्नी के विवाद की सजा बच्चों को मिली, पिता पर मां के साथ दोनों बच्चों को भी जलाकर मारने का आरोप

अमरोहा डेस्क : जरा सोचिए कि चार साल का मासूम अपनी बड़ी बहन के साथ आग की लपटों के बीच घिरा हुआ किस तरह जिंदगी की जंग लड़ रहा होगा? कैसे वे अपनी मां के साथ आग की लपटों से जूझ रहे होंगे। मकान में लगी आग की लपटों और धुएं ने कैसे उनकी जान ली होगी? किस तरह उनकी चीख आग की लपटों और धुएं के बीच दब कर रह गई होगी? यह दिल दहलाने वाली घटना उत्तर प्रदेश के अमरोहा के नौगांवा थाना क्षेत्र की है। नौगांवा के मुंढ़ाखेड़ा गांव में इस रोंगटे खड़े कर देने वाली घटना में मां मंजू (30 वर्ष), बेटी तन्वी (12 वर्ष) और बेटे पार्थ (04 वर्ष) की आग में जलकर मौत हो गई। अब और भी झंझोड्ने वाली बात जानिए। क्या कोई पिता अपने बच्चों के साथ ऐसी घटना को अंजाम दे सकता है? हां, इन तीनों हत्याओं का आरोप बच्चों के पिता नितिन और दादी रामवति पर लगा है। पुलिस पूरे मामले की छानबीन में जुट गयी है।

क्या है पूरी घटना

शुक्रवार की सुबह नितिन अपनी दुकान चला गया और उसकी मां रामवति भी घर पर नहीं थी। इसी बीच नितिन के घर से धुआं निकालने लगा। मुंढ़ाखेड़ा गांव में घटी इस दर्दनाक घटना को सबसे पहले गांव के पूर्व प्रधान शराफत ने देखा। उन्होंने दोपहर के करीब 12:30 बजे नितिन घर से धुआं निकलते देखा तो उन्होंने तुरंत दरवाजे में पहुंचकर दरवाजा खुलवाने की कोशिश की। लेकिन अंदर से आवाज ना आता देख उन्होंने तत्काल थोड़ा शोर मचा दिया और लोगों को इकट्ठा किया। ग्रामीण जब दरवाजे को तोड़कर जब अंदर दाखिल हुए तो अंदर का नजारा देखकर सभी की रूह का कांप गई। बच्चे 100% जल चुके थे, जबकि की मंजू 90% झुलसी हुई थी। चेहरे चेहरे से तीनों को पहचानना मुश्किल हो रहा था। पूर्व प्रधान शराफत ने बताया कि ग्रामीणों के भीतर पहुंचने तक तन्वी और पार्थ की मौत हो चुकी थी। जबकि मंजू की सांसे चल रही थी। उसके बाद ग्रामीणों की मदद से तत्काल तीनों को अस्पताल पहुंचाया गया। अस्पताल पहुंचने पर डॉक्टर ने तन्वी और पार्थ को मृत घोषित कर दिया। हालांकि इलाज के क्रम में मंजू की भी मौत हो गई।

पति-पत्नी में विवाद विवाद की सजा बच्चों को भी मिली

नितिन कि शादी 14 वर्ष पहले मुरादाबाद के छजलैट थाना क्षेत्र के गांव शेखूपुरा निवासी मंजु से हुई थी। बीते 5 सालों से मंजू और उसके पति नितिन के बीच विवाद चल रहा था। इस कारण से मंजू अपने मायके में रह रही थी। इस दौरान नितिन और मंजू की बड़ी बेटी तन्वी गुरुकुल के हॉस्टल में पढ़ती थी तथा पार्थ अपनी दादी के रामवति के साथ रहता था। अभी तनवी गुरुकुल चोटीपुरा में कक्षा 7 में पढ़ती थी। जबकि बेटे पार्थ का प्ले स्कूल में दाखिला कराया गया था। करीब एक महीने पहले नितिन अपने ससुराल से अपनी गलतियां में सुधार करने की बात का कर मंजू को अपने घर लेकर आया था।

बेटे के बर्थडे के बहाने बेटी को हॉस्टल से लाया घर

चूंकि गुरुवार को पार्थ का बर्थडे था। उसके बर्थडे के बहाने घटना से एक दिन पहले नितिन बड़ी बेटी तन्वी को भी हॉस्टल से घर ले आया था। नितिन द्वारा बेटी को हॉस्टल से छुट्टी कराकर घर लाने की पुष्टि वहां के प्रधानाचार्य डॉक्टर सुमेधा ने भी किया है।

भाई ने दर्ज कराया हत्या का मुकदमा 

मृतका मंजू के मायके वालों ने नितिन व उसकी मां रामवति पर साजिश के तहत मंजू व उसके बच्चों की हत्या करने का आरोप लगाया है। इस संबंध में मंजु के भाई प्रदीप ने नितिन और उसकी मां के विरुद्ध ह्त्या कि प्राथमिकी भी करवाया है। इस संबंध में एसपी कुंवर अनुपम सिंह ने बताया कि मंजू के भाई के आवेदन पर हत्या की प्राथमिक की दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी गई है।

Shahid Alam
Author: Shahid Alam

Editor

0
0

RELATED LATEST NEWS

error: Content is protected !!