Home » झारखंड » पलामू » प्रोग्रेसिव चिल्ड्रेन एकडेमी में बाल दिवस पर कार्यक्रम आयोजित, बच्चों की प्रस्तुति ने मोह मन

प्रोग्रेसिव चिल्ड्रेन एकडेमी में बाल दिवस पर कार्यक्रम आयोजित, बच्चों की प्रस्तुति ने मोह मन

नरेंद्र सिंह, विश्रामपुर : नगर परिषद अंतर्गत सर्वाधिक पुराना निजी शिक्षण संस्थान प्रोग्रेसिव चिल्ड्रेन एकडेमी, रेहला में बाल दिवस मनाया गया। स्कूली बच्चों के द्वारा मुख्य रूप से देश भक्ति पर आधारित गीत-संगीत और नाटक आदि की मनमोहक प्रस्तुति ने मौके पर मौजूद सैकड़ो अभिभावक और अतिथियों को मंत्रमुग्ध कर दिया। प्रारंभ में विद्यालय की पूर्ववर्ती छात्रा और गढ़वा में परियोजना पदाधिकारी के रूप पदस्थापित शिया जानकी सिंह के साथ शिक्षण संस्थान के निदेशक डॉ अनिल कुमार सिंह और शारदानंद सिंह, प्रसिद्ध फुटबॉलर अशोक तिवारी आदि ने दीप प्रज्वलित कर तथा प्रथम प्रधानमंत्री जवाहर लाल नेहरू की तस्वीर पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम का उद्घाटन किया। इसके बाद संक्षिप्त संबोधन में उदघाटनकर्त्ता और निदेशक ने बाल दिवस के महत्व और पीएम नेहरू के बच्चों के प्रति अगाध स्नेह का बखान किए। साथ ही बच्चों को नेहरू जी के आदर्शो को जीवन में उतारने की सीख दिए। इसके उपरांत घंटो चले सांस्कृतिक कार्यक्रम में भारत माता की जीवंत प्रस्तुति से शुरू होकर एकल और समूह नृत्य और गायन ने उपस्थितजनों को मंत्रमुग्ध कर दिया। पूरे बाल दिवस आयोजन का प्रभावी संचालन सुरेंद्र दीक्षित उर्फ चंद्रमणि और श्वेता उपाध्याय ने संयुक्त रूप से किया। वहीं इस आयोजन को सफल रूप देने में शिक्षक दिगंबर दीक्षित, जयराम सिंह, राजेश सिन्हा, राहुल कुमार, ज्योति कुमारी, अमिला सोनी, अयोध्या पांडेय, पिंकी कुमारी, तनु सिंह की सक्रिय सहभागिता रही। कार्यक्रम के समापन पर सांस्कृतिक कार्यक्रम, वार्षिक खेल आयोजन विशेषकर क्रिकेट के विजेता और उप विजेता के अलावा, संस्थान की बेस्ट परफॉर्मर अनुप्रिया को मेडल आदि देकर पुरस्कृत किया गया।

Shahid Alam
Author: Shahid Alam

Editor

0
0

RELATED LATEST NEWS

Top Headlines

पांकी में तरावीह की नमाज मुकम्मल, जश्ने मिलाद में बताया गया रमजान व कुरआन की फ़ज़ीलत

पलामू डेस्क : पांकी प्रखंड मुख्यालय के मस्जिद चौक स्थित अहले सुन्नत जामा मस्जिद में तरावीह की नमाज मुकम्मल हुई।

error: Content is protected !!