नरेंद्र सिंह, विश्रामपुर : प्रखंड और नगर परिषद के सभी113 प्राथमिक, उत्क्रमित और मध्य विद्यालय में नामांकित बच्चों की शत्-प्रतिशत उपस्थिति सुनिश्चित करने के उद्देश्य से गुरुवार को एक दिवसीय जागरूकता अभियान के तहत सिटी बजाओ, स्कूल बुलाओ अभियान चलाया गया। इसके तहत स्कूल के पोषक क्षेत्र के अंतिम घर के स्कूली बच्चे को कैप्टन की जिम्मेवारी देकर स्कूल पहुंचने के रास्ते में पड़नेवाल सभी नामांकित बच्चों को स्कूल तक अध्यापन हेतु लाना मकसद है। इस अभियान के शुरुआती दिन ही पांच प्रतिशत तक उपस्थिति में वृद्धि कई स्कूलों में दर्ज की गई। विश्रामपुर के अंतर्गत बालक और कन्या मध्य विद्यालय, प्राथमिक विद्यालय उरसुला, यूएमएस कोशियार, झगरुआ, डिहरिया, भलूही गोदरमाकला, मुरमाकला व खुर्द, पंजरी कला, सेमरी, राजकीय मध्य विद्यालय भंडार, लालगढ़, कधवन, कन्या मध्य विद्यालय रेहला, स्तरोन्नत उच्च विद्यालय केतातकला, गुरहाकला में बीपीओ मणि कुमार पांडेय, बीआरपी मनोज कुमार पाठक के अलावा सीआरपी मुकेश तिवारी, कृष्णा कुमार, अखिलेश विश्वकर्मा आदि ने विद्यालय निरीक्षण कर इस अभियान के बारे में स्कूली बच्चों को जानकारी दिया तथा नियमित स्कूल आने के लिए प्रेरित किया। इस अभियान को अपने स्कूल में प्रधानाध्यापक आलोक कुमार सिंह, बिनोद पांडेय, इरफान अहमद, मुंगालाल राम, आलोक पाल होलंगा, मंसूर आलम, संजय कुमार, नगर पार्षद सलीमुद्दीन अंसारी, अजय रवि, सहायक अध्यापक मंगलेशवर राम, विष्णुदेव राम, पीडीएस डीलर सुरेश यादव, एसएमसी अध्यक्ष संयोजिका के द्वारा प्रभावी तरीके से संचालित किया गया।

Author: Shahid Alam
Editor