राजेश प्रसाद गुप्ता, हरिहरगंज : नगर पंचायत क्षेत्र के अररूआ खुर्द में जलजमाव तथा गंदगी से लोगों की परेशानी बढ़ गई है। लगातार हो रही बारिश से गुरुकृपा पब्लिक स्कूल से शिवमंदिर तथा कालेज मोड़ तक जाने वाले सड़क पर पानी भर गया है। वहीं बजबजाते नालियों से दुर्गंध आ रही है। कहीं तो नाले की गंदा पानी सड़क से होते हुए घरों तक पहुंचने लगा है। परंतु लोगों की इस परेशानी को दूर करने में नगर पंचायत कार्यालय नाकाम रहा है। इसे लेकर मुहल्लेवासियों में खास आक्रोश व्याप्त है। बुधवार की सुबह हुई बारिश ने जलजमाव में और इजाफा कर दिया।
इस संबंध में समाजसेवी अतहर हुसैन, कृष्णा प्रसाद शौंडिक, सुशील सिंह सहित कई लोगों ने बताया कि गुरुकृपा स्कूल रोड, जामा मस्जिद रोड, शिव मंदिर रोड क्षेत्र की नालियों का पानी पूलिया से होकर एनएच-139 पार करते हुए पूर्व दिशा में बहती है। पूलिया जाम होने से पानी का बहाव नहीं हो पा रहा है। प्रभावित क्षेत्र के लोगों द्वारा कई बार पूलिया सफाई कराने की मांग कार्यपालक पदाधिकारी तथा सीटी मैनेजर से की गई है। परंतु इस दिशा में कोई कदम नहीं उठाया गया। लिहाजा लोग नारकीय स्थिति में रहने को विवश हैं। उधर कार्यपालक पदाधिकारी के निर्देश पर समाचार लिखे जाने तक नगर पंचायत कर्मी उक्त क्षेत्र में भरे हुए पानी को निकालने का प्रयास कर रहे थे।