Home » झारखंड » पलामू » सड़क पर बह रहा नाली का पानी, बदबू व गंदगी से शहरवासी परेशान

सड़क पर बह रहा नाली का पानी, बदबू व गंदगी से शहरवासी परेशान

सड़क पर बहता गंदी नाली का पानी

राजेश प्रसाद गुप्ता, हरिहरगंज : पलामू जिले के हरिहरगंज शहरी क्षेत्र के अररूआ खुर्द मोहल्ला स्थित गुरुकृपा पब्लिक स्कूल से शिवमंदिर व मोड़ तक जाने वाली मुहल्ले की बजबजाते नालियों से दुर्गंध आने लगी है। नाले की गंदा पानी सड़क पर फैला हुआ है। जो सड़क किनारे रहने वालों के घर में भी चला आ रहा है । जगह-जगह पर नालियों की गंदगी सड़क पर फैल रही है। इससे लोगों को काफी मुश्किल का सामना करना पड़ रहा है। नाली जाम होने से कचरे से निकलने वाली बदबू से लोगों को सांस लेना मुश्किल हो गया है। वहीं मच्छरों का प्रकोप भी बढ़ गया है। पानी के जमा होने से लोगों के बीच बीमारियों का खतरा मंडरा रहा है। इसे लेकर मोहल्ले वासियों में खासा आक्रोश व्याप्त है।इस समस्या को लेकर भाजयुमो जिला उपाध्यक्ष सह युवा समाजसेवी राजीव रंजन ने कहा कि मोहल्ले के लोग समस्या के निदान के लिए नगर पंचायत को कई बार लिखित आवेदन भी दे चुके है। परंतु अब तक कोई समाधान नहीं हुआ। जबकि इसी रास्ते में शिव मंदिर, जामा मस्जिद अवस्थित है। मोहल्ले के लोगों ने समस्या को दूर करने की मांग पलामू उपायुक्त से की है। वही समाजसेवी राजीव रंजन ने कहा की समस्या का जल्द समाधान नहीं किया गया तो एनएच-98 को जाम किया जाएगा। सफाई की मांग करने वालों में लक्ष्मी विश्वकर्मा, संदीप साव, कृष्ण मुरारी प्रसाद, अशोक चौधरी, शिव दास, शिक्षक बसंत प्रसाद, सिद्धेश्वर प्रसाद, विजय सिंह, अनिल जायसवाल, जयपाल चौधरी, संजीव कुमार, मिंटू आलम, अनिल साव, टंटू मिश्रा, विनोद पासवान आदि का नाम शामिल है।

Shahid Alam
Author: Shahid Alam

Editor

0
0

RELATED LATEST NEWS

Top Headlines

मंईयां सम्मान योजना : मुख्यमंत्री भेजेंगे लाभुकों के खाते में 5000, देखें लाइव प्रसारण

आजाद दर्पण डेस्क : राज्य के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन आज राज्य भर के मंईयां सम्मान योजना के लाभुकों के खाते

error: Content is protected !!