आज़ाद दर्पण डेस्क : झारखंड की राजधानी रांची में मूसलाधार बारिश से आम लोगों का जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है, शनिवार रात से लगातार हो रही बारिश दूसरे दिन रविवार को भी जारी है भारी बारिश के वजह से लोग परेशान होकर अपने घर में बंद नजर आ रहे हैं, रांची के लोगों को बाहर निकलने पर सड़कों में जल जमाव के वजह से परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। इस तेज बारिश से राँची के कई इलाकों का हाल बेहाल है रांची के विभिन्न गली मोहल्ले चौक चौराहा तालाब के जैसे दिख रहे हैं, रांची के हृदयस्थली मेन रोड, बरियातू रोड,रातू रोड कांके रोड, सहित अनेक इलाकों की सड़क डूब गई है बारिश में जल जमाव से लोग परेशान हैं। लोगों ने इसके लिए नगर निगम और प्रशासन को जिम्मेदार ठहराया,लोगों का आरोप है कि रांची नगर निगम द्वारा ड्रेनेज सिस्टम ठीक ढंग से नहीं बनाया गया है अगर ड्रेनेज सिस्टम सही से काम करता तो निश्चित रूप से लोगों को राहत मिलती है और इस तेज बारिश में जल जमाव से लोगों को परेशानियों का सामना नहीं करना पड़ता।
