नरेंद्र सिंह, विश्रामपुर : नगर परिषद मुख्यालय स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में कार्यरत सभी सफाई कर्मचारी को शनिवार को आयुष्मान भारत कार्यक्रम के तहत सम्मान समारोह सह पुरस्कार वितरण कार्यक्रम का आयोजन कर उन्हें सम्मानित और पुरष्कृत किया गया। इस आयोजन में बतौर मुख्य अतिथि पलामू के सिविल सर्जन डॉ अनिल कुमार सिंह विशेष रूप से उपस्थित थे। सम्मान समारोह की अध्यक्षता प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉक्टर राजेंद्र कुमार तथा संचालन मिथिलेश दुबे ने किया। मौके पर सिविल सर्जन ने कहा कि किसी भी क्षेत्र में सफाई की अहम भूमिका होती है। हम उन्हें सफाईकर्मी को सफाई मित्र कहकर बुला सकते हैं।साथ ही सभी क्षेत्र में शुरुआत और अंतिम कार्य के बाद सफाई कर्मी की अहम भूमिका होती है। उन्होंने सफाई मित्रों को पुरुस्कार भी प्रदान किया। सिविल सर्जन ने विश्रामपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अंतर्गत आयुष्मान भारत योजना के तहत सभी कार्यों की समीक्षा की। इस दौरान उन्होंने सभी कार्य संतोषजनक पाया। उन्होंने बेहतर कार्य करने व स्वास्थ्य सुविधा पहुंचाने वाले प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ राजेंद्र कुमार की प्रशंसा की। साथ ही साथ जल्द ही विश्रामपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में सभी तरह की ऑपरेशन की सुविधा देने की बात कही। मौके पर चिकित्सा पदाधिकारी डॉ मनोज थामस, डॉ धीरज कुमार, आलोक कुमार सिंह, अतुल कुमार, कृष्ण कुमार शर्मा, बीपीएम पंकज कुमार पांडेय, संतोष कुमार, बीडीएम रवि कुमार, अनिल पांडेय सहित कई स्वास्थ्य कर्मी मौजूद थे।
Author: Shahid Alam
Editor