Home » झारखंड » पलामू » नीलांबर-पितांबरपुर : छठ महापर्व को लेकर मलय छठ घाट की हुई सफाई

नीलांबर-पितांबरपुर : छठ महापर्व को लेकर मलय छठ घाट की हुई सफाई

जलेश शर्मा, नीलांबर पितांबरपुर : प्रखण्ड के मलय नदी स्थित छठ घाट की सफाई एवं सुंदरीकरण कराया गया। जेसीबी और मजदूरों के द्वारा छठ घाट की सफाई कराई गई। सफाई और सुंदरीकरण कार्य समाजसेवी नवल किशोर राय उर्फ डब्लू राय के द्वारा कराया गया। मौके पर उन्होंने बताया की छठ पूजा हिंदुओं का महान पर्व है। इसको देखते हुए छठ घाट पर आने वाले छठ व्रतियों की सुविधा में कोई दिक्कत ना हो इसका ध्यान रखकर छठ घाट की पूरी तरह सफाई और सुंदरीकरण कराया गया है। मौके पर घाट सफाई में रोहित कुमार, सन्नी कुमार, राम नारायण दुबे, कन्हैया दुबे, माइकल कुमार, विवेक कुमार सहित दर्जनों लोगों ने अपना श्रमदान दिया।

Shahid Alam
Author: Shahid Alam

Editor

0
0

RELATED LATEST NEWS

error: Content is protected !!