Home » झारखंड » पलामू » सीएम चम्पाई सोरेन का एकदिवसीय पलामू दौरा आज, पलामू पाइपलाइन परियोजना की रखेंगे आधारशिला

सीएम चम्पाई सोरेन का एकदिवसीय पलामू दौरा आज, पलामू पाइपलाइन परियोजना की रखेंगे आधारशिला

पलामू डेस्क : राज्य के मुख्यमंत्री चम्पाई सोरेन मुख्यमंत्री बनने के बाद आज पहली बार पलामू आएंगे। वे जिला मुख्यालय मेदिनीनगर स्थित शिवाजी मैदान में आयोजित समारोह में शामिल होंगे। सीएम के कार्यक्रम को लेकर सुरक्षा की कड़ी व्यवस्था की गई है। वहीं जिले के डीसी ने मुख्यमंत्री के कार्यक्रम को लेकर अधिकारियों के साथ बैठक की और कई दिशा-निर्देश दिए हैं। मुख्यमंत्री कार्यक्रम के दौरान विधि-व्यवस्था की चुस्त-दुरुस्त रखने के लिए अधिकारियों को जिम्मेदारी दी गई है। मुख्यमंत्री शनिवार 11:30 बजे मेदिनीनगर पहुंचेंगे।

सीएम पलामू पाइपलाइन परियोजना की रखेंगे आधारशिला

मुख्यमंत्री चम्पाई सोरेन शनिवार को अपने एक दिवसीय दौरे पर पलामू आएंगे। वे यहां शिवाजी मैदान में आयोजित कार्यक्रम में 456.6261 करोड़ रुपए की पलामू पाइपलाइन सिंचाई योजना का शिलान्यास करेंगे। पलामू जिला में भूमिगत पाइपलाइन के माध्यम से विभिन्न जलाशयों तथा जल निकायों में आवश्यकतानुसार पेयजल एवं सिंचाई जल उपलब्ध कराने के निमित्त पलामू पाइपलाइन सिंचाई योजना की रूपरेखा तैयार की गई है। इस योजना के अंतर्गत पैकेज वन के तहत उत्तरी कोयल से रानीताल डैम, टेमराईन डैम, बुटनडूबा डैम और पाइपलाइन के मार्ग में पड़ने वाले अन्य छोटे-बड़े जलाशय में पानी भेजा जाएगा।वहीं औरंगा नदी से मलय डैम, पोस्तिया नाला डैम, पनघटवा डैम, कचहडवाटांड डैम, कुण्डलवा डैम, वाहेरवधवा नाला डैम में पानी भरा जाएगा। पैकेज टू के तहत सोन नदी से बतरे डैम, धनकई डैम, ताली डैम, सूखनदिया डैम, करमाकलन डैम और पाइपलाइन के मार्ग पड़ने वाले अन्य छोटे- बड़े जलाशय में पानी भेजा जाएगा। पलामू पाइपलाइन सिंचाई योजना से चैनपुर, मेदिनीनगर, सतबरवा, विश्रामपुर, छतरपुर, हुसैनाबाद, हैदरनगर, मोहम्मदगंज प्रखंड के कुल 96 गांव लाभान्वित होंगे।

Shahid Alam
Author: Shahid Alam

Editor

0
0

RELATED LATEST NEWS

Top Headlines

मंईयां सम्मान योजना : मुख्यमंत्री भेजेंगे लाभुकों के खाते में 5000, देखें लाइव प्रसारण

आजाद दर्पण डेस्क : राज्य के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन आज राज्य भर के मंईयां सम्मान योजना के लाभुकों के खाते

error: Content is protected !!