पलामू डेस्क : जिले के पांकी थाना के पांकी-मेदिनीनगर मुख्य पथ पर स्थित सलगस गांव के पास एक ट्रक अनियंत्रित होकर दुर्घटनाग्रस्त हो गया है। हादसे में ट्रक चालक की जान बाल-बाल बच गई है। घटना गुरुवार देर रात करीब 12:00 बजे की है। ट्रक में कोयला लदा हुआ था।
कैसे हुआ हादसा
घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार एक ट्रक (जेएच 19 बी-2193) चमातू से कोयला लेकर गुरुवार की रात में रेहला जा रहा था। देर रात करीब 12:00 बजे ट्रक जैसे ही सलगस गांव के पास घुमावदार मोड़ के समीप पहुंचा, चालक ने ट्रक पर से नियंत्रण खो दिया तथा ट्रक अनियंत्रित होकर पलट गया। हादसे में ट्रक चालक गोल्डन की जान बाल-बाल बच गई है। चालक मौके से फरार होने में सफल रहा। हादसे की सूचना मिलने पर पांकी थाना की पुलिस ने रात में ही मौके पर पहुंचकर मामले की छानबीन की है। बताया जा रहा है कि ट्रक चालक शराब के नशे में था।
Author: Shahid Alam
Editor