Home » झारखंड » पलामू » आयुक्त एवं आईजी ने पांकी पहुंचकर विधि-व्यवस्था का लिया जायजा, अधिकारियों दिये कई दिशा-निर्देश

आयुक्त एवं आईजी ने पांकी पहुंचकर विधि-व्यवस्था का लिया जायजा, अधिकारियों दिये कई दिशा-निर्देश

पलामू डेस्क : दुर्गा पूजा एवं दशहरा को लेकर प्रमंडलीय आयुक्त मनोज जयसवाल एवं जोनल आईजी राजकुमार लकड़ा ने बुधवार को पांकी का दौरा कर विधि व्यवस्था का जायजा लिया। आयुक्त एवं आईजी ने थाना परिसर में प्रशासनिक एवं पुलिस पदाधिकारियों के साथ बैठक कर विधि व्यवस्था संधारण हेतु आवश्यकदिशा-निर्देश दिये। पदाधिकारियों ने स्थानीय पदाधिकारी को दुर्गा पूजा पर्व में किसी भी सांस्कृतिक कार्यक्रम के आयोजन को लेकर अनुमंडल पदाधिकारी से अनुमति लेने हेतु निर्देश दिया। उन्होंने सभी दुर्गा पूजा समिति के अध्यक्ष एवं सचिव को इसका दृढ़ता के साथ अनुपालन करते हुए सांस्कृतिक कार्यक्रम के लिए अनुमति लेने एवं पूजा को लेकर भीड़-भाड़ के मद्देनजर विशेष सतर्कता बरतने का निर्देश दिया। वहीं सप्तमी से लेकर दसवीं तक सुगम यातायात व्यवस्था सुनिश्चित कराने का निदेश दिया। उन्होंने पूजा को लेकर क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनाए रखने में सक्रिय रहने का निर्देश दिया। बैठक में आयुक्त एवं आईजी के अलावा अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी आलोक टूटी, अंचल अधिकारी राज कुंवर सिंह, थाना प्रभारी उपेन्द्र नारायण सिंह आदि उपस्थित थे।

0
0

RELATED LATEST NEWS

Top Headlines

मंईयां सम्मान योजना : मुख्यमंत्री भेजेंगे लाभुकों के खाते में 5000, देखें लाइव प्रसारण

आजाद दर्पण डेस्क : राज्य के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन आज राज्य भर के मंईयां सम्मान योजना के लाभुकों के खाते

error: Content is protected !!