Home » झारखंड » पलामू » विश्रामपुर : केतातकला पंचमुखी हनुमान मंदिर के बेहतर संचालन के लिए समिति गठित

विश्रामपुर : केतातकला पंचमुखी हनुमान मंदिर के बेहतर संचालन के लिए समिति गठित

नरेंद्र सिंह, विश्रामपुर : प्रखंड अंतर्गत आदर्श पंचायत केतातकला में एनएच-75 पर अवस्थित भव्य पंचमुखी हनुमान मंदिर के सुव्यवस्थित संचालन हेतु हुई धर्मप्रेमियों की बैठक में युवा समाजसेवी राकेश चौबे उर्फ डिंपू चौबे को सर्वसम्मति से अध्यक्ष और बिरेंद्र कुमार चौबे को कार्यकारी अध्यक्ष चुना गया है। वहीं सचिव पद की जिम्मेवारी संजय चौबे को दिया गया है। पंचमुखी हनुमान मंदिर समिति केतात कला के गठन में उपाध्यक्ष पद की जिम्मेवारी शांतनु कुमार चौबे, अखिलेश चौबे, पुजारी रजनीकांत पाठक और नरसिंह चौबे कोदी गई है। रवि रंजन चौबे, हरि किशोर चौबे, बृज बिहारी चौबे को महासचिव पद दिया गया है। कोषाध्यक्ष पद पर रिटायर्ड डीएसओ शशिनाथ चौबे, अवध बिहारी चौबे, रमेश कुमार चौबे तथा उप कोषाध्यक्ष प्रवीण कुमार चौबे, दिलीप कुमार चौबे, लक्ष्मीकांत चौबे को संयुक्त रूप से बनाया गया है। जबकि जंबो संरक्षक मंडल सदस्यों में शामिल किए गए लोगों में प्रमुख रूप से रिटायर्ड चीफ इंजिनियर रामनाथ चौबे, रिटायर्ड डीएसओ शशिनाथ चौबे, प्रदेश बीजेपी नेता सुशील कुमार चौबे टिकैत, सुरेंद्र चौबे, समाजसेवी मार्कण्डेय चौबे, प्रदेश कांग्रेस नेता विजय कुमार चौबे, संतोष चौबे, गामा चौबे, भाजपा नेता महेंद्र कुमार चौबे, पृथ्वीनाथ चौबे, ओम प्रकाश चौबे, श्याम किशोर चौबे महात्मा जी, ईश्वर चौबे, विभूतिकांत चौबे, सुरेंद्र चौबे तथा रामा चौबे के नाम शामिल है।

Shahid Alam
Author: Shahid Alam

Editor

0
0

RELATED LATEST NEWS

Top Headlines

पांकी में तरावीह की नमाज मुकम्मल, जश्ने मिलाद में बताया गया रमजान व कुरआन की फ़ज़ीलत

पलामू डेस्क : पांकी प्रखंड मुख्यालय के मस्जिद चौक स्थित अहले सुन्नत जामा मस्जिद में तरावीह की नमाज मुकम्मल हुई।

error: Content is protected !!