Home » झारखंड » पलामू » संत रविदास जयंती के सफल आयोजन के लिए समिति का हुआ गठन

संत रविदास जयंती के सफल आयोजन के लिए समिति का हुआ गठन

नरेंद्र सिंह, विश्रामपुर : नगर परिषद मुख्यालय अंतर्गत वार्ड-16 के दलित आबादीवाला हरिजन मुहल्ला में समाजसेवी विजय रवि की अध्यक्षता में रविवार को हुई बैठक में आगामी 24 फरवरी को संत रविदास जयंती श्रद्धापूर्वक मनाने क निर्णय लिया गया। इसके सफल आयोजन को लेकर संत रविदास जयंती आयोजन समिति का गठन कर इसके अध्यक्ष पद के लिए विजय रवि को जिम्मेवारी सौंपी गई। जबकि सचिव पद का भार विजय पेंटर के कंधे पर दिया गया। वहीं उपसचिव रामचंद्र राम मनोनीत किया गए। इसके आलवे अनिल कुमार को उपाध्यक्ष तथा कमलेश कुमार और रविंद्र राम को संयुक्तरूप से कोषाध्यक्ष बनाया गया। साथ ही संरक्षक मंडल के वरिष्ठ सदस्य में हमेशा की तरह यदुनी राम, हरिशंकर राम, शिवनाथ राम, महावीर राम, विनोद राम, नारायण राम, कृष्णा राम, नरेश राम, रामस्वरूप राम, रामलगन राम, रामजी राम, रामनाथ राम, अशोक राम, सुदामा राम, जितेंद्र कुमार, देववंश राम, गणेश राम, भरदुल राम, बली राम, अनिल राम के नाम शामिल है। जबकि सदस्य में संजय, मुकेश, रामबदन, सत्येंद्र, मुकेश, अशर्फी, बबलू, अजय, संजय, हरकेश, फरेश, नरेश, अंतू, संतू, पुटुन, उपेंद्र, राजेंद्र, माणिकचंद, दीपक को शामिल किया गया है।

Shahid Alam
Author: Shahid Alam

Editor

0
0

RELATED LATEST NEWS

Top Headlines

मंईयां सम्मान योजना : मुख्यमंत्री भेजेंगे लाभुकों के खाते में 5000, देखें लाइव प्रसारण

आजाद दर्पण डेस्क : राज्य के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन आज राज्य भर के मंईयां सम्मान योजना के लाभुकों के खाते

error: Content is protected !!