चतरा डेस्क (मामून रशीद) : इंडिया एलाइंस के तहत चतरा लोकसभा से कांग्रेस उम्मीदवार केएन त्रिपाठी ने रविवार को चतरा विधानसभा क्षेत्र के दर्जनों गांवों में जनसंपर्क अभियान चलाया। इस दौरान उन्होंने क्षेत्र के जोरी, घंघरी, हंटरगंज, केदली, नागर, बारगवा, जाजलो बाजार, डुमरी, नवाडीह पनारी, मायापुर, सईपुर, गोसपुर, खरौना, भागेबार, मीरपुर, आमीन, शेरपुर, बांका, सिंवरसा, जबड़ा, जिरहुलिया सहित कई पंचायत व गावों का दौरा किया। मौके पर उन्होंने स्थानीय मतदाताओं से मिल कर कांग्रेस के पक्ष में मतदान करने की अपील की। उन्होंने कहा कि क्षेत्र का सर्वांगीण विकास उनकी पहली प्राथमिकता होगी। यहां की जनता ने अगर आशीर्वाद दिया तो चतरा लोकसभा क्षेत्र में विकास का नया पैमाना स्थापित किया जाएगा। मौके पर उनके साथ कांग्रेस के प्रदेश स्तरीय नेता पप्पु अजहर, अरुण कुमार सिंह, कांग्रेस जिला अध्यक्ष प्रमोद कुमार दुबे, राजद जिला अध्यक्ष नवल कुमार यादव, जिला बीससूत्री उपाध्यक्ष प्रभु दयाल यादव ,बद्री राम, अरुण यादव, जयहिंद पासवान, मीडिया प्रभारी पप्पु रजा, गोविंद सिंह, पंडित सिंह, साकेत बिहारी, ओम प्रकाश पाठक, मसीर आलम, यूथ कांग्रेस के अरुण यादव, प्रमोद सहित सैंकड़ों नेता व कार्यकर्ता उपस्थित थे।
Author: Shahid Alam
Editor