खूंटी डेस्क : जिले के तोरपा नगर भवन में जिला अल्पसंख्यक कांग्रेस की बैठक हुई। बैठक में मुख्य अतिथि अल्पसंख्यक कांग्रेस के प्रदेश महासचिव कैसर खान उपस्थित रहे। बैठक की अध्यक्षता जिला अल्पसंख्यक कांग्रेस अध्यक्ष एडवर्ड हंस ने किया। बैठक के दौरान सभी नवनियुक्त पदाधिकारियों को प्रशस्ति पत्र दिया गया। पार्टी के अल्पसंख्यक मोर्चा के प्रदेश महासचिव कैसर खान ने कहा कि 2024 का लोकसभा चुनाव को बेहद करीब है। इसकी तैयारी को लेकर हमें बूथ और यूथ को मजबूत करना है। कार्यकर्ता अभी से ही बूथ को मजबूत करने के साथ आसन्न चुनाव की तैयारी में लग जाएं। मौके पर अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष एडवर्ड हंस ने कहा कि हमें जाति-धर्म से ऊपर उठकर समाज के हर वर्ग के उत्थान के लिए कार्य करना है। बैठक का संचालन खूंटी जिला अल्पसंख्यक उपाध्यक्ष मुब्बशीर खान ने किया तथा धन्यवाद ज्ञापन तैयब अंसारी ने किया। बैठक में मुख्य रूप से इमरान खान को कांग्रेस के अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ का तोरपा प्रखण्ड अध्यक्ष तथा तौफीक अंसारी को जिला महासचिव नीतूकत किया गया। उन्हें मुक पर ही नियुक्ति संबंधित प्रमाण पत्र भी दिया गया। बैठक में मुख्य रूप खूंटी जिला अल्पसंख्यक उपाध्यक्ष रोजलिन कांडुलना, अख्तर अहमद, प्रखंड अध्यक्ष अजय गुप्ता, वाहिद अंसारी, निशिकांत नाग, जोसेफ कंदीर, जुनुल नितिन नाग, मसीहदास गुड़िया एवं सभी कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
Author: Shahid Alam
Editor