गौरी शंकर सिंह, छत्तरपुर : भारत के संविधान निर्माता बाबा साहेब डॉ भीम राव अंबेडकर की 128वीं जयंती रविवार को हर्षोल्लास के साथ मनाई गई। आयोजक मुखिया रवींद्र राम, रामजन्म राम, राजेश्वर राम व डॉ बीके ज्योति द्वारा बारा फुलवारी मैदान में विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया। डॉ भीम राव अंबेडकर की प्रतिमा पर दर्जनाधिक संगठन के लोगों ने माल्यापर्ण कर नमन किया। साथ ही आयोजित समारोह में बाबा साहेब भीम राव अंबेडकर की जीवनी पर प्रकाश डाला। वक्ताओं ने कहा कि उनके बताए रास्ते पर चलकर देश को आगे ले जाने की जरूरत है। मौजूद अतिथियों संयुक्त रूप से मोमबती जलाकर कार्यक्रम का उदघाटन किया। मुखिया रविंद्र राम ने कहा कि आज ग्राम पंचायत को लेकर संसद तक चलने वाली सारी व्यवस्था बाबा साहब अंबेडकर के विचारों की ही देन है। इसके पूर्व सैकड़ों की संख्या में लोगों ने अंबेडकर जयंती के अवसर पर मोटरसाइकिल जुलूस निकाला। जुलूस करमा पेट्रेाल पंप से रामगढ़ पेट्रेाल पंप तक गया। छतरपुर प्रखंड के विभिन्न पंचायतों में भी बाबा साहब अंबेडकर की जयंती पर कार्यक्रम आयोजित हुए। मौके पर मुख्य रूप से डॉ. वीके ज्योति, राजद नेता विजय राम, लवलेश यादव, बसंत यादव, रामजतन यादव, पूर्व नप अध्यक्ष मोहन जायसवाल, डॉ संतोष रवि, मुखिया पति श्रवण कुमार, डॉ मिथिलेश कुमार, धर्मेंद्र रजक, अशोक रजक, राजकुमार प्रजापति, सुदामा राम, जगदीश राम, समेत कई लोगों ने अपने विचार व्यक्त किए।
PURIX Toilet Cleaner का जिला या ब्लॉक स्तर पर एजेंसी लेने के लिए +91 6206994115 पर व्हाट्सअप या कॉल करें।


Author: Shahid Alam
Editor