नरेंद्र सिंह, विश्रामपुर : रेहला थाना अंतर्गत गुरहाकला में एक दिन पहले दुर्गापूजा के प्रसाद को कथित रूप में अपवित्र करने को लेकर उठे विवाद और तनाव का रविवार को पटाक्षेप हो गया। वहीं गुरहाकला दुर्गापूजा आयोजन कर रहा विश्व हिंदू परिषद अंतर्गत गठित नवयुवक संघ के द्वारा दिए गए रेहला थाना पुलिस को आवेदन में आरोपी बनाए गए मुखिया राधाकृष्ण साव को आपसी समझौता और गलती और भूलचूक की लिखित माफी मांग लेने के बाद पुलिस ने रविवार दोपहर में उन्हें छोड़ दिया। इसके पहले गुरहाकला शिवमन्दिर के प्रांगण में आयोजित दुर्गापूजा स्थल पर नवयुवक संघ दुर्गा पूजा समिति के अध्यक्ष सुधीर सिंह सहित अन्य पदाधिकारियों और संरक्षक मंडल सदस्य की रविवार सुबह में इस मुद्दे को लेकर हुई दूसरी बार आवश्यक बैठक हुई। इसमें गहन विमर्श के बाद युवा ब्रिगेड ने मुखिया के द्वारा रेहला थाना में खुले तौर पर गलती की स्वीकारोक्ति और माफी मांगने पर, नरमी दिखाते हुए उन्हें दुर्गापूजा आयोजन स्थल पर सार्वजनिक रूप से उपस्थित होकर गुरहावासी के समक्ष गलती की माफी मांगने की शर्त पर पुलिस को दिए आवेदन को वापस लेने पर अपनी रजामंदी जताई। नवयुवक संघ दुर्गापूजा समिति गुरहाकला ने रेहला थाना में जाकर हिरासत में लिए गए मुखिया को रिहा करने का आग्रह किए। वहीं इस मौके पर वहां मुखिया संघ के प्रखंड अध्यक्ष सह तोलरा के मुखिया रोहित तिवारी, केतातकला के मुखिया प्रतिनिधि सेठ चौबे आदि ने बॉन्ड पेपर पर हस्ताक्षर किए। इस मौके पर मंडल भाजपा अध्यक्ष डॉ. अमरेश तिवारी, उपेंद्र तिवारी, प्रमुख प्रतिनिधि किशोर कुमार, पारा शिक्षक नेता बिनोद पासवान, समाजसेवी प्रमोद पासवान आदि रेहला थाना में मौजूद थे। इधर गुरहाकला सहित पूरे इलाके में सामान्य रूप से श्रद्धाभाव और पूरे उत्साह से शांतिपूर्वक दुर्गापूजा का कार्यक्रम पूर्ववत जारी है।
पलामू : मांसाहारी भोजन लेकर उपजे विवाद का पटाक्षेप, गलती स्वीकारते हुए माफी मांगने के बाद पुलिस ने मुखिया को छोड़ा
RELATED LATEST NEWS
Top Headlines
मंईयां सम्मान योजना : मुख्यमंत्री भेजेंगे लाभुकों के खाते में 5000, देखें लाइव प्रसारण
06/01/2025
2:20 pm
आजाद दर्पण डेस्क : राज्य के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन आज राज्य भर के मंईयां सम्मान योजना के लाभुकों के खाते