Home » झारखंड » पलामू » पलामू : अवैध रूप से संचालित नर्सिंग होम में सर्जरी कर महिला की जान लेने के फरार आरोपी दंपति गिरफ्तार

पलामू : अवैध रूप से संचालित नर्सिंग होम में सर्जरी कर महिला की जान लेने के फरार आरोपी दंपति गिरफ्तार

नरेंद्र सिंह, विश्रामपुर : नगर परिषद क्षेत्र के रेहला स्थित चर्चित जे पी नर्सिंग होम के संचालक डॉ अलाउद्दीन अंसारी और उनकी जीएनएम पत्नी सबला प्रवीण को चिकित्सीय लापरवाही में हुई प्रसूता सोनी देवी की मौत के मामले में गिरफ्तार कर गुरुवार को जेल भेज दिया गया है। आरोपी दंपति को उनके नर्सिंग होम स्थित आवासीय परिसर से बुधवार देर शाम में पुलिस ने एसडीपीओ राकेश कुमार सिंह के नेतृत्व में छापेमारी कर गिरफ्तार किया था।

क्या है आरोप

मामला नवम्बर-2023 का है। विगत वर्ष नवंबर माह में रेहला के डंडिलाकला के हरिजन टोला निवासी अनिल राम ने अपनी गर्भवती पत्नी सोनी देवी को प्रसव के लिए डॉ अलाउद्दीन द्वारा संचालित जेपी नर्सिंग होम में भर्ती कराया था। लेकिन नर्सिंगह होम में प्रसव के दौरान हुई लापरवाही में पत्नी की मौत हो गई। पत्नी के मौत के बाद डॉक्टर ने परिजनों के साथ दुर्व्यवहार भी किया था। इस मामले को लेकर डॉ अलाउद्दीन अंसारी व उसकी जीएनएम पत्नी सबल प्रवीण के विरूद्ध रेहला थाना में हत्या तथा एससी/एसटी एक्ट के तहत प्राथमिकी दर्ज कराई गई थी।

मुकदमा होने के बाद फरार था आरोपी दंपति 

आरोपी दंपति के विरुद्ध हत्या व एससी/एसटी के एक्ट के तहत मुकदमा होने के बाद दोनों गिरफ्तारी के भय से दोनों फरार चल रहे थे। रेहला थाना प्रभारी नेमधारी रजक ने चिकित्सक दंपति को गिरफ्तार कर जेल भेजने की आधिकारिक जानकारी दी है।बुधवार की रात में छापेमारी कर उन्हें जेपी नर्सिंग होम के आवासीय परिसर से गिरफ्तार किया गया है।

सील्ड नर्सिंग होम से हुई गिरफ़्तारी 

उल्लेखनीय है कि नवंबर-2023 में प्रसूता महिला की मौत के बाद पलामू के सिविल सर्जन अनिल कुमार ने मौके पर पहुंच कर जेपी नर्सिंग होम की जांच की थी। जांच में जेपी नर्सिंग होम में अवैध रूप से सर्जरी करने व मरीज भर्ती करने की पुष्टि हुई थी। सिविल सर्जन ने उस समय जेपी नर्सिंग होम को पूरी तरह सील कर दिया था। लेकिन सील होने के बावजूद बुधवार को उसी सील्ड नर्सिंग होम परिसर से आरोपी दंपति की गिरफ़्तारी ने पूरी व्यवस्था की पोल खोल दी है।

Shahid Alam
Author: Shahid Alam

Editor

0
0

RELATED LATEST NEWS

Top Headlines

पांकी में तरावीह की नमाज मुकम्मल, जश्ने मिलाद में बताया गया रमजान व कुरआन की फ़ज़ीलत

पलामू डेस्क : पांकी प्रखंड मुख्यालय के मस्जिद चौक स्थित अहले सुन्नत जामा मस्जिद में तरावीह की नमाज मुकम्मल हुई।

error: Content is protected !!