रांची डेस्क : झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को शुक्रवार को पीएमएलए कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उन्हें 5 दिन की रिमांड पर ईडी को सौंप दिया गया। उल्लेखनीय है कि गुरुवार को भी पूर्व सीएम को पीएमएलए कोर्ट में पेश किया गया था, जहां 2 घंटे तक चली बहस के बाद कोर्ट ने फैसला सुरक्षित रख लिया था। ईडी ने पूर्व सीएम से पूछताछ के लिए 10 दिनों के रिमांड की मांग की थी। लेकिन कोर्ट ने 5 दिनों के रिमांड को ही स्वीकार किया है। ईडी की रिमांड अवधि कल यानि शनिवार से शुरु होगी।
Author: Shahid Alam
Editor