खेल डेस्क (आज़ाद दर्पण) : क्रिकेट के महाकुंभ में अभी भारत और पाकिस्तान के बीच महामुकाबला चल रहा है अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले जा रहे मुकाबले में शुभमन गिल की टीम में वापसी हुई है। भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीत कर पहले फील्डिंग करने का फैसला लिया।
पाकिस्तान का नौवां विकेट गिरा
पाकिस्तान का मध्यक्रम लड़खड़ा गया है। कप्तान बाबर आजम के आउट होते ही टीम के बल्लेबाज तू चल मैं आया के तर्ज पर पैवेलियन लौट रहे हैं। पाक टीम ने 32 रन के अंदर सात विकेट गंवा दिया है। अभी पाकिस्तान का स्कोर 40.1 ओवर के बाद 187/9 है।
पाकिस्तान ने टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए अपना पहला विकेट 41 रन पर गंवाया। मोहम्मद सिराज ने अब्दुल्लाह शफ़िक को 20 रन के निजी स्कोर पर पैवेलियन का रास्ता दिखाया। वही पाकिस्तान को दूसरा झटका हार्दिक पाण्ड्या ने दिया। पाण्ड्या ने इमाम उल हक को 36 के निजी स्कोर पर केएल राहुल के हाथों कैच करवा कर बाहर भेजा। अभी 15 ओवर के खेल के बाद पाकिस्तान का स्कोर 79/2 है।
Author: Shahid Alam
Editor