खेल डेस्क (आजाद दर्पण) : क्रिकेट विश्वकप के महामुकाबले की पहली पारी में भारत का पड़ला भारी रहा। भारतीय गेंदबाजों ने पाकिस्तान की पारी को 191 रन पर समेट दिया। भारत को अब जीत के लिए निर्धारित 50 ओवर में 192 रन बनाने होंगे।
36 रन पर पाकिस्तान ने गंवाये 8 विकेट
पाकिस्तान की शुरुआत तो अच्छी रही। लेकिन उसका मध्य क्रम तू चल मैं आया के तर्ज पर पैवेलियन लौट गया। पाक टीम का स्कोर एक वक्त 155/2 था। लेकिन कप्तान बाबर आजम के आउट होते ही पाकिस्तानी पारी लड़खड़ा गई। उसके बाद 7 बल्लेबाज मिलकर सिर्फ 36 ही जोड़ सके।
भारतीय गेंदबाजों ने बरपाय कहर
भारतीय गेंदबाजों ने महामुकाबले में शानदार गेंदबाजी का प्रदर्शन किया। सभी गेंदबाजों ने मिलकर पाकिस्तान को 191 रन पर रोक दिया। बुमराह, सिराज, पाण्ड्या, कुलदीप तथा जडेजा ने दो-दो विकेट लाकर पाकिस्तान को ऑल आउट कर दिया। शार्दूल ठाकुर एक मात्र गेंदबाज रहे, जिन्हें कोई विककेत नहीं मिला।
Author: Shahid Alam
Editor