लोहरदगा डेस्क : जिले के कुड़ू थाना क्षेत्र में अपराधियों ने दिन-दहाड़े एक व्यक्ति की गोली मारकर हत्या कर दी है। अपराधियों ने रविवार की सुबह कुड़ू थाना क्षेत्र के मेन बाजार स्थित कुड़ू बाजार टांड़ बिजली ऑफिस के पास घटना को अंजाम दिया है। मृतक की पहचान कुड़ू पंचायत के पूर्व पंचायत समिति सदस्य तथा वर्तमान पंचायत समिति सदस्य पूनम देवी के पति संतोष मांझी उर्फ मंगलू के रूप में हुई है। घटना के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने कुड़ू में कई जगहों पर सड़क जाम कर दिया है।
सब्जी विक्रेताओं से चुंगी वसूलने के दौरान अपराधियों ने मार दी चार गोली
घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार संतोष मांझी उर्फ मंगलू ने कुड़ू बाजार टांड़ का ठेका लिया था, जिसकी चुंगी वह प्रत्येक दिन सब्जी वालों से वसूला करता था। प्रत्येक दिन की तरह ही वह रविवार की सुबह में भी सब्जी वालो से चुंगी वसूल रहे थे। इसी दौरान बाजार टांड़ बिजली ऑफिस के पास दो अपराधी पहुंचे और संतोष को चार गोली मार दी। गोली लगने के बाद उसकी मौके पर ही मौत हो गई। वहीं गोलीबारी घटना के बाद मौके पर हड़कंप मच गया।
आक्रोशित ग्रामीणों ने किया सड़क जाम
दिन-दहाड़े गोलीबारी कर पूर्व पंचायत समिति सदस्य की हत्या के बाद स्थानीय ग्रामीण काफी आक्रोशित हो गए हैं। आक्रोशित ग्रामीणों ने हत्या के विरोध में तथा अपराधियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर कुड़ू में कई जगहों पर सड़क को जाम कर दिया है। जाम के कारण उस क्षेत्र में वाहनों का आवागमन ठप हो गया है। वहीं हत्या व जाम की सूचना मिलने पर स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंच गई है।
क्या कहा एसपी ने
घटना की पुष्टि लोहरदगा एसपी हारिस बिन जमा ने की है। उन्होंने बताया कि एक व्यक्ति की गोली मारकर हत्या की गई है। पुलिस पूरे मामले की गहनता से छानबीन कर रही है। हालांकि अब तक हत्या के कारण का पता नहीं चल पाया है। पुलिस इस हत्याकांड में शामिल अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए आवश्यक कार्रवाई कर रही है।
Author: Shahid Alam
Editor