नरेंद्र सिंह, विश्रामपुर : पलामू जिले के उटारीरोड प्रखंड मुख्यालय के सिरहा ग्राम अवस्थित प्राचीन चमत्कारिक शिवसंपतधाम मंदिर में महाशिवरात्रि के अवसर पर रात्रि में जारी रासलीला में वृंदावन से आए कलाकारों द्वारा किए जा रहे राधा-कृष्ण की विभिन्न लीलाओं के भावपूर्ण मंचन की प्रस्तुति को देखने व सुनने श्रोता समाज की नित्य भारी भीड़ उमड़ रही है। खैरांचल के सैंकड़ों महिला व पुरुष श्रद्धालु रासलीला कलाकार की मोहक प्रस्तुति से विभोर हो रहे हैं। मंगलवार की रात्रि को बालक कृष्ण के बालसखा के साथ माखन चोरी की लीलाओं की कलाकारों के द्वारा जीवंत प्रस्तुति से रासलीला देखने आए बच्चे-बड़े सभी मंत्रमुग्ध थे। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित छत्तीसगढ़ में डीएसपी पद पर पदस्थापित ब्रजेश तिवारी तथा शिवसंपत धाम मंदिर निर्माण समिति के अध्यक्ष सह जिप सदस्य अरविंद सिंह ने बालरूप राधा-कृष्ण की आरती उतारी। वहीं महिलाओं ने गोद भराई की रस्म पूरी की।इस मौके पर मंदिर समिति के पदाधिकारी रघुवीर सिंह यादव, अगस्त तिवारी, बाबू राम दीक्षित, विश्वंभर दीक्षित, डॉ योगी सिंह, सुनील कुमार सिंह सहित दर्जनाधिक प्रतिनिधि कार्यक्रम को सुचारू रूप से संचालन के लिए सक्रिय थे।

Author: Shahid Alam
Editor