गुमला डेस्क : जिले की सीलम घाटी स्थित कैम्प में तैनात सीआरपीएफ-218 बटालियन के हवलदार जीडी संजय कुमार ने सोमवार को एके-47 से खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर लिया। बताया जा रहा है कि वह एके-47 लेकर गार्ड रूम में गया और वहां खुद को गोली मार ली। गोली चलने की आवाज सुनकर कैम्प में हड़कंप मच गया। कैम्प में मौजूद अन्य अधिकारी व जवान गार्ड रूम तक दौड़ कर पहुंचे तो वहां का मंजर देखकर दंग रह गए। गार्ड रूम में गोली लगने के कारण हवलदार की मौत हो चुकी थी। तत्काल घटना की सूचना जिले के एसपी हरविंदर सिंह व सीआरपीएफ के वरीय पदाधिकारियों को दी गई। वरीय पदाधिकारियों ने मौके पर पहुंच कर घटना की छानबीन की।
हाल ही में छुट्टी से ड्यूटी पर लौटे थे हवलदार जीडी संजय कुमार
मृतक हवलदार जीडी संजय कुमार हिमाचल प्रदेश के मंडी जिले के रहनेवाले थे। वे हाल ही में छुट्टी से ड्यूटी पर लौटे थे। इस संबंध में सीआरपीएफ के कमांडेंट ने बताया कि 15 दिनों की छुट्टी के बाद मृतक हवलदार गत् 21 नवंबर को ही ड्यूटी पर लौट था। अबतक आत्महत्या के कारणों का पता नहीं चल पाया है। मृतक हवलदार का शव सीआरपीएफ कैम्प में ही रखा गया है। उम्मीद है की रात में चिकित्सकों की तीन सदस्यीय टीम मजिस्ट्रेट की मौजूदगी में मृतक का पोस्टमार्टम करेगी।
Author: Shahid Alam
Editor