Home » झारखंड » चतरा » चतरा : उपायुक्त की अध्यक्षता में सीएसआर प्राधिकार समिति की बैठक आयोजित, योजनाओं की गई समीक्षा

चतरा : उपायुक्त की अध्यक्षता में सीएसआर प्राधिकार समिति की बैठक आयोजित, योजनाओं की गई समीक्षा 

चतरा डेस्क (मामून रशीद) : जिले के उपायुक्त अबू इमरान की अध्यक्षता में सीएसआर प्राधिकार समिति की समीक्षा बैठक सभागार स्थित सभाकक्ष में आयोजित की गयी। बैठक में विभिन्न क्षेत्रों की योजनाओं को लागू करने का निर्णय लिया गया। एचआईवी/एड्स से संबंधित जागरूकता अभियान के लिए संबंधित कॉरपोरेट कंपनी से फंड उपलब्ध कराने का निर्णय लिया गया। साथ ही सीएसआर प्राधिकरण समिति की पिछली बैठक में शेष पारित योजनाओं से संबंधित कॉरपोरेट सामाजिक उत्तरदायित्व का निर्वहन करने का निर्णय लिया गया। साथ ही पिछली बैठक में दिये गये दायित्व एवं कार्यादेश के आलोक में प्राप्त प्रतिवेदन की बिंदुवार समीक्षा की गयी। उपायुक्त ने कहा कि सभी पूर्ण हो चुकी परियोजनाओं को पूर्ण कर बंद किया जाये तथा लम्बित परियोजनाओं को यथाशीघ्र पूरा किया जाये। उन्होंने आगे कहा कि योजनाओं में दोहराव न हो इसका विशेष ख्याल रखा जाये।

कौन-कौन रहे बैठक में उपस्थित 

उक्त बैठक में अपर समाहर्ता पवन कुमार मंडल, निदेशक डीआरडीए अरुण कुमार एक्का, सिविल सर्जन डाॅ जगदीश प्रसाद, जिला समाज कल्याण पदाधिकारी सूरजमुनि कुमारी, जिला कल्याण पदाधिकारी विजय दास, जिला शिक्षा पदाधिकारी दिनेश मिश्रा, जिला शिक्षा अधीक्षक अभिषेक बड़ाईक सहित अन्य संबंधित पदाधिकारी उपस्थित थे।

Shahid Alam
Author: Shahid Alam

Editor

0
0

RELATED LATEST NEWS

Top Headlines

मंईयां सम्मान योजना : मुख्यमंत्री भेजेंगे लाभुकों के खाते में 5000, देखें लाइव प्रसारण

आजाद दर्पण डेस्क : राज्य के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन आज राज्य भर के मंईयां सम्मान योजना के लाभुकों के खाते

error: Content is protected !!