Home » राज्य » उत्तर प्रदेश » यूपी के बांदा में तीन टुकड़ों में कटा मिला दलित महिला का शव, बेटी का आरोप-गैंगरेप कर काट डाला

यूपी के बांदा में तीन टुकड़ों में कटा मिला दलित महिला का शव, बेटी का आरोप-गैंगरेप कर काट डाला

लखनऊ डेस्क : उत्तर प्रदेश के बांदा जिले में संदिग्ध परिस्थितियों में एक दलित महिला का शव तीन टुकड़ों में बंटा हुआ मिला है। मृतका की बेटी ने गांव के ही तीन व्यक्तियों के खिलाफ गैंगरेप कर धारदार हथियार से मां की हत्या कर शव को कई टुकड़ों में काटने का आरोप लगाया है। महिला का शव एक आटा चक्की के पास मिला है। बांदा पुलिस इसे एक्सिडेंट बता रही है। फिलहाल पुलिस ने बेटी के आवेदन के आधार पर गैंगरेप और हत्या के धाराओं के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू किया है। हालांकि प्रारंभिक जांच के बाद पुलिस ने इस घटना को महज दुर्घटना करार दिया है। पुलिस ने आशंका जताया है कि महिला की मौत चक्की में फंसने की वजह से हुई है। 

महिला का शव निवस्त्र हालत में और कई टुकड़ों में मिला

पूरा मामला बांदा के गिरवां थाना क्षेत्र में पतौरा गांव का है।मृतका की बेटी ने बताया कि गांव के ही राजकुमार शुक्ला ने उसकी मां को चक्की घर में काम करने के लिए बुलाया था। मां के जाने के 15 मिनट बाद ही वह खुद चक्की घर पहुंची। वहां दरवाजा अंदर से बंद था, जबकि अंदर से मां के खूब चीख-पुकार की आवाज आ रही थी। उसने दरवाजा खुलवाने के लिए काफी मिन्नत की। करीब आधा घंटे बाद राजकुमार शुक्ला के भाई बउवा शुक्ला ने दरवाजा खोला तो, उसके मुंह से शराब की महक आ रही थी। अंदर जाकर देखा तो राजकुमार शुक्ला उसका भाई बउवा शुक्ला और रामकृष्ण शुक्ला वहां मौजूद थे। उसकी मां के शरीर में कपड़े में नहीं थे।  उसका शव तीन टुकड़ों में बंटा पड़ा था। सिर अलग, नग्न अवस्था में धड़ और बाएं हाथ की हथेली अलग पड़ी थी। मंजर देख वह दहल गई। मृतका की बेटी का कहना था कि दोपहर दो बजे से शाम पांच बजे तक गांव में बिजली नहीं आती है। ऐसे में उसकी मां आटा चक्की की साफ्ट में फंसकर मरी है, यह कैसे संभव है।

पुलिस ने मामले को बताया संदिग्ध 

घटना की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। इस संबंध में महिला की बेटी ने गैंगरेप और हत्या की धाराओं में तीन नामजद आरोपियों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करवाया है। हालांकि प्राथमिक जांच के बाद पुलिस ने इस मामले को संदिग्ध बताया है। सीओ नितिन कुमार नारायणी ने बताया कि प्रथम दृष्टया यह मामला एक्सिडेंट का लग रहा है। फिलहाल मृत महिला की बेटी की शिकायत पर केस दर्ज किया है. आगे की कारवाई पोस्टमार्टम रिपोर्ट देखने के बाद ही की जाएगी।

भीम आर्मी ने कारवाई की मांग 

घटना की जानकारी मिलते ही भीम आर्मी हरकत में आ गई है. भीम आर्मी के जिला संयोजक ने धोखे से दलित महिला को बुलाकर गैंगरेप करने और हत्या करने का आरोप लगाया है। भीम आर्मी ने जांच कर कारवाई की मांग की है। इसी प्रकार राष्ट्रीय स्वराज पैंथर पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मुन्ना लाल दिनकर ने भी प्रशासन पर कार्रवाई में ढील देने का आरोप लगाते हुए सड़क पर उतरने की चेतावनी दी है। 

Shahid Alam
Author: Shahid Alam

Editor

0
0

RELATED LATEST NEWS

Top Headlines

पांकी में तरावीह की नमाज मुकम्मल, जश्ने मिलाद में बताया गया रमजान व कुरआन की फ़ज़ीलत

पलामू डेस्क : पांकी प्रखंड मुख्यालय के मस्जिद चौक स्थित अहले सुन्नत जामा मस्जिद में तरावीह की नमाज मुकम्मल हुई।

error: Content is protected !!