नरेन्द्र सिंह, विश्रामपुर : नगर परिषद के वार्ड-नौ के डंडीलाखूर्द में आयोजित जिलास्तरीय डे-नाईट बॉलीबॉल टूर्नामेंट के फाइनल में डंडीलाखूर्द की टीम ने जिला मुख्यालय मेदिनीनगर की टीम को सीधे सेट में 3-1 से पराजित कर खिताब अपने नाम किया। मुख्य अतिथि व प्रदेश कांग्रेस नेता तथा पार्टी के पूर्व विस प्रत्याशी अमृत शुक्ल ने विजेता टीम को पुरस्कार स्वरूप ₹25000 नकद व ट्रॉफी तथा उपविजेता टीम को ₹15000 नकद और ट्रॉफी प्रदान किया। इस अवसर पर अमृत शुक्ल ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्र में भी प्रतिभाओं की कमी नहीं है। जरूरत है उनकी प्रतिभा को तराशने और आगे बढ़ने के उचित अवसर देने की।उन्होंने क्षेत्र के युवा प्रतिभा को उचित प्लेटफार्म देने और आगे बढ़ने में सहयोग करने के प्रति प्रतिबद्धता जताई। इस फाइनल मुकाबले के रोचक मैच देखने के लिए प्रो नन्दलाल शुक्ला,ब्प्रखंड बीस सूत्री अध्यक्ष रामचंद्र दीक्षित, शिक्षाविद विजयकांत शुक्ला, केतात मुखिया प्रतिनिधि रविशंकर चौबे सेठ, मनीष कुमार, ज्वाला गुप्ता, राजेश शुक्ला, राजेश मार्शल, दिनेश कुमार, पृथ्वी शुक्ल, शशिभूषण शुक्ल, अजब नारायण शुक्ल, युवा समाजसेवी आलोक शुक्ला, श्यामलाल शुक्ला, मार्कण्डेय चौबे, पार्षद दिनेश शुक्ला, मिथिलेश चौबे, सिद्धांत दूबे, आयुष शुक्ल, पीयूष शुक्ल, मृत्युंजय दूबे, पप्पू,दूबे, दीपक कुमार सहित कई स्थानीय खेलप्रेमी मौजूद थे।
Author: Shahid Alam
Editor