Home » झारखंड » पलामू » दुर्गापूजा की प्रशासनिक तैयारियों को लेकर पांकी पहुंचे डीसी व एसपी, शहर में फ्लैग मार्च कर सद्भावनापूर्ण माहौल में पर्व मनाने का दिया संदेश

दुर्गापूजा की प्रशासनिक तैयारियों को लेकर पांकी पहुंचे डीसी व एसपी, शहर में फ्लैग मार्च कर सद्भावनापूर्ण माहौल में पर्व मनाने का दिया संदेश

पांकी में फ्लैग मार्च करते पलामू उपायुक्त, एसपी व अन्य पदाधिकारी

पलामू डेस्क : पांकी में दुर्गापूजा महोत्सव की तैयारियों को लेकर पूरा प्रशासनिक अमला एक्टिव मोड में है। पर्व को शांतिपूर्ण और सद्भावनापूर्ण माहौल में मनवाने के लिए जिले से लेकर प्रखंड तक के पदाधिकारी लगे हुए हैं। इसी कड़ी में सोमवार को पलामू उपायुक्त शशि रंजन व पुलिस अधीक्षक रिष्मा रमेशन ने पांकी का भ्रमण किया। इस दौरान उपायुक्त व एसपी ने पदाधिकारियों के साथ बाजार क्षेत्र में फ्लैग मार्च कर दुर्गापूजा महोत्सव की तैयारियों का जायजा लिया तथा लोगों को शांति व सद्भावना के साथ पर्व मनाने का संदेश दिया।

बाजार क्षेत्र में फ्लैग मार्च कर लिया जायजा 

सोमवार को पलामू उपायुक्त व एसपी अचानक पांकी पहुंचे। पांकी में उन्होंने दुर्गापूजा के आयोजन को लेकर लोगों से जानकारी हासिल की। उपायुक्त व एसपी समेत सभी पदाधिकारियों ने पांकी के श्रीराम जानकी मंदिर से मस्जिद चौक होते हुए पोस्ट ऑफिस तक फ्लैग मार्च कर पांकी में आयोजित होने वाले दुर्गापूजा महोत्सव के आयोजन की बारीकियों को जाना। इस दौरान उपायुक्त ने पांकी के स्थानीय पदाधिकारियों को कई दिशा-निर्देश भी दिया। फ्लैग मार्च के दौरान उपायुक्त ने मस्जिद चौक पर स्थानीय लोगों से बात कर पर्व को आपसी सामंजस्य के साथ मनाने को कहा।

क्या कहा उपायुक्त ने 

पलामू उपायुक्त शशि रंजन ने फ्लैग मार्च के बाद कहा कि दुर्गापूजा महोत्सव की तैयारी को लेकर हम यहां पहुंचे थे। तैयारियों को लेकर दिशा-निर्देश दिए गए हैं। साथ ही उन्होंने आमजन से अपील करते हुए कहा कि दुर्गापूजा को बेहतर सामंजस्य और सद्भावना के साथ मनाएं। मिलजुल कर पूरी शांति से पर्व को उल्लास के साथ मनाने में ही आनंद है। उपायुक्त ने कहा कि हमारा प्रयास है कि पूरे पलामू जिले में दुर्गापूजा महोत्सव उल्लास के साथ लेकिन सद्भावनापूर्ण माहौल में मनाया जाए। यहां की भाईचारगी और एकता कायम रहे।

कौन-कौन रहे मौजूद 

फ्लैग मार्च में पलामू उपायुक्त शशि रंजन तथा एसपी रिष्मा रमेशन के साथ-साथ डीडीसी रवि आनंद, एसी सुरजीत कुमार सिंह, डीएसओ प्रीती किस्को, सदर एसडीओ राजेश साह, सदर एसडीपीओ सुरजीत कुमार, पांकी पुलिस निरीक्षक अरुण कुमार महथा, पांकी सीओ सह बीडीओ राज कुंवर सिंह, पांकी थाना प्रभारी उपेन्द्र नारायण सिंह, एमओ आशीष खलखो सहित कई पदाधिकारी व पुलिसकर्मी शामिल थे।

 

Shahid Alam
Author: Shahid Alam

Editor

0
0

RELATED LATEST NEWS

Top Headlines

मंईयां सम्मान योजना : मुख्यमंत्री भेजेंगे लाभुकों के खाते में 5000, देखें लाइव प्रसारण

आजाद दर्पण डेस्क : राज्य के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन आज राज्य भर के मंईयां सम्मान योजना के लाभुकों के खाते

error: Content is protected !!