राजेश प्रसाद गुप्ता, हरिहरगंज : पलामू जिले के हरिहरगंज प्रखंड परिसर में शनिवार को आयोजित समारोह में मुख्य अतिथि डीडीसी शब्बीर अहमद ने दीप प्रज्ज्वलित व फीता काट कर आकांक्षी प्रखंड संपूर्णता अभियान का उद्घाटन किया। मौके पर उन्होंने कहा कि छ: मुख्य इंडीकेटर्स पर फोकस करते हुए इस अभियान को सफल बनाना है। यह संपूर्णता अभियान प्रखंड स्तर पर अगले तीन माह तक संचालित होगा, जिसमें स्वास्थ्य विभाग अंतर्गत गर्भवती महिलाओं का प्रसव पूर्व जांच, उच्च रक्तचाप व मधुमेह रोगियों की पहचान करना, बाल विकास परियोजना अंतर्गत उन्हें पोषाहार उपलब्ध कराना, कृषि विभाग अंतर्गत किसानों को मृदा स्वास्थ्य कार्ड उपलब्ध कराना, शिक्षा विभाग अंतर्गत विद्यालय में बुनियादी सुविधा उपलब्ध कराना और जेएसएलपीएस द्वारा स्वयं सहायता समूहों के बीच रिवॉल्विंग फण्ड का वितरण आदि कार्यक्रम चलाना लक्ष्य है। इन सभी बिंदुओं को सौ प्रतिशत अच्छादन करना है। डीडीसी ने कहा सरकार सभी सुविधाएं दे रहीं है। लेकिन उसके लिए आम लोगों को जागरूक होना बहुत जरूरी है। उन्होंने कहा कि जमीनी स्तर पर संगठित होकर कार्य करना है। ताकि अगले तीन माह के अंदर निर्धारित इंडीकेटर्स को प्राप्त किया जा सके। इस दौरान संपूर्णता अभियान में सहभागिता निभाने व अभियान को सफल बनाने की सामूहिक शपथ दिलाई गई।
स्टॉल लगाकर दी गई जानकारी
कार्यक्रम में कृषि विभाग, स्वास्थ्य विभाग, बाल विकास परियोजना, जीविका एवं शिक्षा विभाग का स्टॉल लगाया गया। कार्यक्रम का संचालन प्रधानाध्यापक हरिद्वार प्रसाद ने किया। बाद में डीडीसी सहित अन्य अधिकारियों ने प्रखंड कार्यालय परिसर में पौधारोपण किया। इस मौके पर अपर समाहर्ता विजय केरकेट्टा, जिला कृषि पदाधिकारी विवेक बिरुआ, छतरपुर एसडीओ हीरा कुमार, जिला योजना पदाधिकारी कुमार अविनाश, बीडीओ कुमार अरविंद बेदिया, बीइइओ रामनरेश राम, ब्लॉक कोऑर्डिनेटर प्रणव कुमार, बीपीएम शिक्षा रेखा कुमारी,जिला पार्षद मंजू देवी, प्रमुख कमला देवी, प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. गोपाल प्रसाद, डॉ राजेश कुशवाहा, समाजसेवी राजीव रंजन, कमलेश कुमार यादव, मुखिया विनय सिंह, जितेंद्र पासवान, प्रखंड कृषि पदाधिकारी ब्रजेश कुमार, पीरामल फाउंडेशन के अनिल गुप्ता, कृष्ण मौर्या मुख्य रूप से उपस्थित थे।
Author: Shahid Alam
Editor