चतरा डेस्क : जिले के टंडवा थाना क्षेत्र से एक युवक का शव कुएं से बरामद हुआ है। टंडवा थाना क्षेत्र के गोड़वार गांव में एक कुएं से गोड़वार निवासी विनय उर्फ जागो भुईयां का शव बरामद किया है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए सदर अस्पताल, चतरा भेज दिया है। इधर परिजनों ने मृतक हत्या की आशंका व्यक्त करते हुए प्राथमिक भी दर्ज कराया है।
क्या है पूरा मामला
मृतक के परिजनों ने बताया की विनय उर्फ जागो भुईयां विगत 1 जनवरी को पिकनिक मनाने के बाद वापस लौटा था और उसके बाद से ही गायब था। परिजनों ने काफी खोजबीन की, लेकिन उसका पता नहीं चल पाया था। बुधवार की सुबह ग्रामीणों ने उसके शव को कुएं में तैरते हुए देखा, जिसके बाद तत्काल इसकी सूचना पर टंडवा पुलिस को दी गयी। पुलिस ने मौके पर पहुंच कर स्थानीय ग्रामीणों की मदद से शव को बाहर निकाला तथा पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। पुलिस मृतक के परिजन के आवेदन पर गांव के ही उदय भुइयां व अन्य के विरुद्ध हत्या का मामला दर्ज कर मामले की छानबीन में जुट गई है। पुलिस परिजनों के बयान के बाद गांव के ही तीन युवकों को हिरासत में लेकर पूछ्ताछ कर रही है।
Author: Shahid Alam
Editor