पलामू डेस्क : जिले के सदर थाना क्षेत्र स्थित जोरकट बाबा होटल के पास हाइवा ट्रेलर से टेलर के मालिक ईश्वर सिंह का शव संदिग्ध परिस्थितियों में बरामद हुआ है। मृतक ईश्वर सिंह मूल रूप से हरियाणा के रहने वाले थे। घटना की सूचना पाकर सदर थाना के एएसआई अभिमन्यु कुमार ने दल-बल के साथ मौके पर पहुंच कर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए एमएमसीएच, मेदिनीनगर भेज दिया। वहीं पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है।
खाना खाकर हाइवा में ही सोये थे ईश्वर सिंह
घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार हाइवा ट्रेलर के मालिक ईश्वर सिंह अपने ड्राइवर के साथ हाइवा लेकर शनिवार की रात में करीब 8:00 बजे जोरकट बाबा होटल के पास पहुंचे थे। रात में उन्होंने होटल में ही खाना खाया और फिर गाड़ी में सोने चले गए। अहले सुबह गाड़ी में ही ईश्वर सिंह का शव संदिग्ध स्थिति में पड़ा हुआ मिला। घटना के संबंध में सदर थाना प्रभारी दिवाकर कुमार ने बताया कि गाड़ी मालिक की मौत कैसे हुई है, इसका भी पता नहीं चल पाया है। पुलिस पूरे मामले की गहनता से छानबीन कर रही है। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद ही सही कारणों का पता चल पाएगा।
Author: Shahid Alam
Editor