आज़ाद दर्पण डेस्क : भागलपुर जिले से बड़ी खबर निकल कर सामने आ रही है। पुलिस ने कोसी नदी से अज्ञात युवक व युवती का शव बरामद किया है। दोनों के हत्या की आशंका जताई जा रही है। घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार जिले के नवगछिया थाना क्षेत्र के कोसी नदी में निर्माणाधीन सिंहकुंड पुल के पास स्थानीय ग्रामीणों ने युवक व युवती का शव को देखा और स्थानीय थाना को सूचना दी। थाना पुलिस ने दल-बल के साथ मौके पर पहुंचकर शव को नदी से बाहर निकाला। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए अनुमंडलीय अस्पताल भेज दिया है। इस संबंध में थानाध्यक्ष मुकुंद कुमार मुरारी ने बताया किशवों को देखने से युवक का उम्र करीब 25 वर्ष तथा युवती का 20 वर्ष प्रतीत होता है। युवती के हाथ में खुशबू नाम लिखा हुआ टैटू है। दोनों शवों की पहचान की कोशिश की जा रही है। शवों को 3 दिन तक पहचान के लिए सुरक्षित रखा जाएगा। इसके बाद पहचान नहीं होने पर पुलिस ही उनका अंतिम संस्कार कर देगी। पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है।
नदी से अज्ञात युवक-युवती का शव बरामद, पुलिस की छानबीन शुरू
RELATED LATEST NEWS
Top Headlines
मंईयां सम्मान योजना : मुख्यमंत्री भेजेंगे लाभुकों के खाते में 5000, देखें लाइव प्रसारण
06/01/2025
2:20 pm
आजाद दर्पण डेस्क : राज्य के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन आज राज्य भर के मंईयां सम्मान योजना के लाभुकों के खाते