आज़ाद दर्पण डेस्क : झारखंड की राजधानी रांची से डबल सुसाइड का मामला प्रकाश में आया है। राजधानी के बरियातू थाना क्षेत्र के चिरौंदी से एक घर से युवक व युवती का शव बरामद हुआ है। घटना के बाद इलाके में हड़कंप मचा हुआ है। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस ने मौके पर शवों को कब्जे में ले लिया है। मृतकों में युवती की पहचान हो गई है, जबकि युवक की पहचान करने में पुलिस जुटी हुई है। मृत युवती की पहचान गुमला जिला के चैनपुर की रहने वाली अन्नू टोप्पो के रूप में हुई है।
क्या है पूरा मामला
प्राप्त जानकारी के अनुसार युवती पिछले चार महीने से किराये के मकान में रह रही थी। वह एक निजी कंस्ट्रक्शन कंपनी में काम करती थी। स्थानीय लोगों के अनुसार पूरा मामला प्रेम प्रसंग का है। आशंका जताई जा रही है कि बुधवार को किसी बात को लेकर दोनों में बहस हुआ हो और युवक ने युवती की हत्या कर खुद भी फांसी लगा कर जान दे दी हो। ऐसी आशंका इसलिए जताई जा रही है क्योंकि युवती का शव कमरे में बिस्तर पर पड़ा मिला है, जबकि युवक का शव फांसी के फंदे पर लटका हुआ था। इधर पुलिस ने बताया कि गुरुवार की सुबह जब कमरे से कोई बाहर नहीं निकला, तब मकान मालिक को कुछ शक हुआ। मकान मालिक ने जब खिड़की से जाकर देखा तो दोनों का शव पड़ा हुआ था। मकान मालिक ने तत्काल इसकी सूचना स्थानीय पुलिस को दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस मामले की विस्तृत छानबीन में जुट गई है।

Author: Shahid Alam
Editor