Home » झारखंड » हजारीबाग » चार दिन से लापता युवक का शव बरामद, हत्या की प्राथमिकी दर्ज

चार दिन से लापता युवक का शव बरामद, हत्या की प्राथमिकी दर्ज

हजारीबाग डेस्क : हजारीबाग जिले में चार दिनों से लापता युवक का शव बरामद हुआ है। मामला जिले के बरकट्ठा थाना क्षेत्र का है। बरकट्ठा थाना क्षेत्र के झुरझुरी गांव निवासी केदार भुइयां का 24 वर्षीय पुत्र रामजीत भुइयां चार दिनों से गायब था। गुरुवार की शाम में उसका शव गांव के ही एक कुएं से बरामद हुआ है। इस संबंध में मृतक के भाई ने हत्या की प्राथमिकी दर्ज कराया है। पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है।

क्या है पूरा मामला

बरकट्ठा थाना क्षेत्र के झुरझुरी गांव निवासी रामजीत भुइयां 01 जनवरी से घर से गायब था। इस संबंध में उसके बड़े भाई प्रमुख भुइयां ने बताया कि 01 जनवरी से भाई गायब था। काफी खोजबीन के बाद जब उसका पता नहीं चला तो हमने बरकट्ठा थाना में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। 04 जनवरी की शाम में गांव के ही अनीता देवी व उसके पति खिरू भुइयां जब घर के पास में ही स्थित कुएं में पानी भरने गए तो वहां एक शव को कुएं में तैरता हुआ पाया। उन लोगों ने तत्काल इस बात की जानकारी गांव वालों को दी। मौके पर पहुंच का ग्रामीणों ने शव की पहचान रामजीत भुइयां के रूप में की, जिसके बाद गांव में हड़कंप मच गया।

बड़े भाई ने दर्ज कराई हत्या की प्राथमिकी

कुएं में शव बरामद होने के बाद तत्काल इसकी सूचना बरकट्ठा थाना को दी गई। पुलिस ने मौके पर पहुंच कर शव को कुएं से बाहर निकलवाया। मृतक के बड़े भाई प्रमुख भुइयां ने गांव के ही बसंत भुइयां, बद्री भुइयां, अशोक भुइयां, राजा राम भुइयां व अन्य के विरुद्ध हत्या की प्राथमिकी दर्ज कराया है। मृतक के भाई ने आरोप लगाया है कि इन लोगों ने पहले रामजीत भुइयां के साथ मारपीट की थी और जान मारने की धमकी भी दी थी। जब मृतक घर से गायब हुआ था तो परिजन खोजने इनके घर भी गए थे। तब आरोपियों ने परिजनों को घर में घुसने नहीं दिया था।

क्या कहना है थाना प्रभारी का 

घटना के संबंध में बरकट्ठा  थाना प्रभारी गौतम कुमार ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम करवाने के बाद परिजनों को सौंप दिया गया है। आवेदन के आधार पर प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है। पुलिस मामले के हर पहलू पर छानबीन कर रही है। जल्द ही मामले का खुलासा कर दिया जाएगा।

Shahid Alam
Author: Shahid Alam

Editor

0
0

RELATED LATEST NEWS

Top Headlines

पांकी में तरावीह की नमाज मुकम्मल, जश्ने मिलाद में बताया गया रमजान व कुरआन की फ़ज़ीलत

पलामू डेस्क : पांकी प्रखंड मुख्यालय के मस्जिद चौक स्थित अहले सुन्नत जामा मस्जिद में तरावीह की नमाज मुकम्मल हुई।

error: Content is protected !!