Home » झारखंड » गिरीडीह » गिरीडीह : कुएं से युवक का शव बरामद, हत्या की आशंका

गिरीडीह : कुएं से युवक का शव बरामद, हत्या की आशंका

गिरीडीह डेस्क : जिले में एक कुएं से शव बरामद होने का मामला प्रकाश में आया है। घटना परसन थाना क्षेत्र के नौकाडीह गांव की है। पुलिस ने सुबह में 10:00 बजे करीब शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। मृतक की पहचान परसन थाना क्षेत्र के ही बरजो गांव निवासी सीताराम यादव (40 वर्ष) के रूप में हुई है। घटना के बाद मृतक के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। मृतक कोलकाता में चाय की दुकान में काम करता था।

क्या है पूरा मामला

मृतक की पत्नी शीला देवी ने बताया कि उसके पति सीताराम यादव पड़ोस के युवक दीपक यादव के साथ सोमवार की शाम में 4:00 बजे बाइक से निकला था। घर से निकलते वक्त उन्होंने शाम में लौटने की बात कही थी। जब वे देर रात तक घर नहीं लौटे तो हमने खोजबीन शुरू की। सुबह में जब दीपक यादव से पूछा तो कहा कि उसने बताया कि सीताराम यादव नौकाडीह में ही रुक गया था। हम लोग उसे खोजते हुए नौकाडीह पहुंचे तो वहां पता चला कि किसी ने एक शव को कुएं में तैरता हुआ देखा है। पत्नी भी कुएं के पास पहुंची और शव देख कर उसकी पहचान अपने पति के रूप में की। घटना की सूचना तत्काल परसन पुलिस को दी गई। पुलिस ने ही आकर शव को कुएं से बाहर निकाला। बताया जा रहा है कि शव के सिर के पीछे चोट का निशान है व गले में भी रस्सी का दाग है।

क्या कहना है थाना प्रभारी का

इस संबंध में थाना प्रभारी रंजन कुमार सिंह ने कहा कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा जा रहा है।  मृतक के परिजन के बयान के आधार पर प्राथमिकी दर्ज की जाएगी। पुलिस मामले की छानबीन में जुटी हुई है।

Shahid Alam
Author: Shahid Alam

Editor

0
0

RELATED LATEST NEWS

Top Headlines

मंईयां सम्मान योजना : मुख्यमंत्री भेजेंगे लाभुकों के खाते में 5000, देखें लाइव प्रसारण

आजाद दर्पण डेस्क : राज्य के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन आज राज्य भर के मंईयां सम्मान योजना के लाभुकों के खाते

error: Content is protected !!