गढ़वा डेस्क : जिले के मझिआंव-मेराल मुख्य पथ पर रानीताली गांव के समीप एक युवक का शव पुलिया के नीचे से मिलने के बाद क्षेत्र में हड़कंप मच गया। मुख्य पथ के रानीताली व परसाखांड़ के बीच छोटी पुलिया के नीचे से रविवार की सुबह करीब 6:30 बजे संदेहास्पद स्थिति में एक युवक का संदिग्ध अवस्था में एक युवक का शव एक बाइक के नीचे दबा हुआ बरामद हुआ। मृतक की पहचान बरडीहा थाना क्षेत्र के ओबरा गांव निवासी दिलीप कुमार चंद्रवंशी (32 वर्ष) के रूप में हुई। ग्रामीणों ने शव को देखकर इसकी सूचना स्थानीय थाना प्रभारी को दी। सूचना मिलने के बाद थाना प्रभारी विवेक कुमार पंडित दल-बल के साथ मौके पर पहुंचे और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल, गढ़वा भेज दिया। आशंका व्यक्त की जा रही है कि युवक के मोटरसाइकिल समेत पुलिया में गिर जाने का कारण की मौत हो गई होगी। इस संबंध में थाना प्रभारी ने बताया कि मामले की गहनता से छानबीन की जा रही है। परिजनों के आवेदन के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।
परिजनों ने जताया हत्या की आशंका
परिजनों ने बताया कि दिलीप काम की तलाश में बाहर जानेवाला था। वह ट्रेन का टिकट लेने गढ़वा रेलवे स्टेशन गया था। वहां से वापस लौटने के दौरान एक परिचित के घर रुक गया था। परिचित के घर से वह मेराल की ओर वापस आ रहा था। परिजनों ने आशंका जताया कि इस दौरान किसी ने उसे पुलिया में धक्का दे दिया और फिर उसकी हत्या कर दी। परिजनों ने कहा कि अगर वह हादसे का शिकार होकर पुलिया में गिरता तो बाइक और दिलीप अलग-अलग होते। लेकिन दिलीप बाइक के नीचे दबा हुआ मिलन संदेहास्पद है। परिजनों ने आरोप लगाया कि किसी ने उसकी हत्या कर उसे बाइक के नीचे दबा दिया है।
Author: Shahid Alam
Editor