Home » झारखंड » पलामू » मजदूरी करने गये युवक की मौत, गांव में छाया मातम

मजदूरी करने गये युवक की मौत, गांव में छाया मातम

शोक संतप्त परिजनों को ढाढ़स बंधाने पहुंचे राजद नेता व अन्य

राजेश कुमार गुप्ता, हरिहरगंज : पलामू जिले के हरिहरगंज प्रखंड क्षेत्र के सलैया पंचायत अंतर्गत बघना गांव निवासी शंभू यादव का 27 वर्षीय पुत्र मिथलेश यादव की मौत दिल्ली में हो गई। वह करीब पंद्रह दिन पहले वहां एलएंडटी कंपनी में मजदूरी करने गया था। बीते बुधवार को अचानक तबीयत बिगड़ने के बाद सहकर्मी उसे नजदीकी अस्पताल लेकर गये जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। उसका शव गांव पहुंचते ही पूरे गांव में मातम छा गया। वहीं परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। ग्रामीणों ने बताया कि मृतक घर का इकलौता कमाऊ सदस्य था। अचानक मौत के बाद उसके माता पिता तथा तीन बहनों के भविष्य का एकमात्र सहारा छीन गया। शुक्रवार को उसका दाह-संस्कार गांव के समीप सोरहर नदी तट पर किया गया। वहीं घटना पर राजद के जिला प्रधान महासचिव राजेंद्र यादव मुखिया पति सनोज गुप्ता, महेंद्र यादव सहित कई लोगों ने गहरी संवेदना जताई है ।

 

0
0

RELATED LATEST NEWS

Top Headlines

मंईयां सम्मान योजना : मुख्यमंत्री भेजेंगे लाभुकों के खाते में 5000, देखें लाइव प्रसारण

आजाद दर्पण डेस्क : राज्य के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन आज राज्य भर के मंईयां सम्मान योजना के लाभुकों के खाते

error: Content is protected !!