Home » झारखंड » पलामू » पलामू : सीएम से मिला राज्य कर्मियों का प्रतिनिधिमंडल, OPS के लिए जताया आभार

पलामू : सीएम से मिला राज्य कर्मियों का प्रतिनिधिमंडल, OPS के लिए जताया आभार

पलामू डेस्क : सूबे के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन दो दिवसीय पलामू प्रवास पर हैं। वे आज जिला मुख्यालय स्थित परिसदन में रात्रि विश्राम करेंगे तथा शुक्रवार को पुलिस लाइन स्टेडियम में आयोजित आपकी योजना-आपकी सरकार-आपके द्वार कार्यक्रम में शामिल होंगे। परिसदन में राज्य कर्मियों के प्रतिनिधिमंडल ने सीएम से मुलाक़ात की। प्रतिनिधिमंडल ने OPS लागु करने के लिए सीएम का आभार जताया। मौके पर सीएम ने कहा कि आपकी सरकार सभी वर्ग के लोगों के लिए काम कर रही है। आप सरकारी कर्मियों को भी OPS का अधिकार मिला है, अब हमें मिलकर झारखण्ड के जरूरतमंद गरीब, वंचित और शोषित लोगों को उनका हक-अधिकार देना है। आप सभी से अपील है कि आपकी योजना-आपकी सरकार-आपके द्वार कार्यक्रम में आने वाले प्रत्येक व्यक्ति को योजना का लाभ दें, उनकी समस्याओं का निदान करें। हमने मिलकर पूर्व के दोनों चरणों मे लाखों लोगों को योजनाओं से जोड़ा है। इस बार फिर और ताकत से लोगों की सेवा करनी है। मौके पर सीएम से मिलनेवालों में एनएमओपीएस के जिला संयोजक मनोज मेहता, पांकी प्रभारी संजीव कुमार, संगठन मंत्री अजय कुमार सिंह, दीपक कुमार, संजय कुमार, विनय कुमार, उपेंद्र पाण्डेय, दिनेश कुमार शुक्ला, सतीश कुमार, विजय पाल, लालेश्वर राम, पंकज कुमार, रविन्द्र कुमार सहित कई राज्य कर्मी शामिल थे।

Shahid Alam
Author: Shahid Alam

Editor

0
0

RELATED LATEST NEWS

Top Headlines

मंईयां सम्मान योजना : मुख्यमंत्री भेजेंगे लाभुकों के खाते में 5000, देखें लाइव प्रसारण

आजाद दर्पण डेस्क : राज्य के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन आज राज्य भर के मंईयां सम्मान योजना के लाभुकों के खाते

error: Content is protected !!