Home » झारखंड » पलामू » डीईओ ने किया विद्यालयों का औचक निरीक्षण, दिए कई निर्देश

डीईओ ने किया विद्यालयों का औचक निरीक्षण, दिए कई निर्देश

नरेंद्र सिंह, विश्रामपुर : जिला शिक्षा अधिकारी अनिल चौधरी ने सोमवार को दशक से संचालित और सरकारी स्वीकृति की आस जोह रहे स्थानीय नगर परिषद का एकमात्र कन्या माध्यमिक विद्यालय, परियोजना यमुना देवी कन्या उच्च विद्यालय का अद्यतन निरीक्षण कर उपलब्ध भवन, कार्यालय, चाहरदिवारी, पेयजल, उपस्कर, बेंच डेस्क, कार्यालय सामग्री, भूमि संबंधी कागजात, शौचालय, शिक्षक-शिक्षिका की संख्या आदि का जायजा लिया। उन्होंने झारखंड अधिविद परिषद रांची के सचिव के निर्देश के आलोक में सभी जरूरी दस्तावेज को शीघ्र जिला शिक्षा पदाधिकारी के कार्यालय में जमा करने का निर्देश स्कूल के संस्थापक व भूमिदाता संजय कुमार पांडेय व विद्यालय प्राचार्य को दिया। इस अवसर पर डीईओ अनिल चौधरी को विद्यालय की ओर से शॉल ओढ़ाकर तथा माला पहनाकर भव्य स्वागत किया गया। इस क्रम में उन्होंने बगल के राजकीयकृत प्लस टू जनता इंटर विद्यालय का औचक निरीक्षण कर बच्चों की पढ़ाई का जायजा लिया। वहीं उन्होंने प्राचार्य भोला कुमार राय को जरूरी निर्देश दिए। इसके बाद उन्होंने आरसीयू विवि के अंतर्गत संचालित डीएलएड कोर्स की परीक्षा का निरीक्षण भी किया।

Shahid Alam
Author: Shahid Alam

Editor

0
0

RELATED LATEST NEWS

Top Headlines

पांकी में तरावीह की नमाज मुकम्मल, जश्ने मिलाद में बताया गया रमजान व कुरआन की फ़ज़ीलत

पलामू डेस्क : पांकी प्रखंड मुख्यालय के मस्जिद चौक स्थित अहले सुन्नत जामा मस्जिद में तरावीह की नमाज मुकम्मल हुई।

error: Content is protected !!