नरेंद्र सिंह, विश्रामपुर : पलामू जिले के उंटारी रोड प्रखंड के दरुआ गांव में पिछले एक माह से अधिक समय से विद्युत ट्रांसफार्मर खराब है। इससे ग्रामीण अंधेरे में रहने को विवश हैं। विद्युत ट्रांसफार्मर खराब हो जाने से कृषि, व्यवसाय पर बुरा असर पड़ रहा है। ग्रामीणों ने बताया कि बिगत एक माह पूर्व विद्युत ट्रांसफार्मर पर बारिश के दौरान आकाशीय बिजली गिरने से ट्रांसफार्मर पूरी तरह खराब हो चुका है। इसकी जानकारी विद्युत सबस्टेशन के कनीय अभियंता को दिए महीना बीत गया है। इसके बाद भी बिजली विभाग बेखबर है। बीस दिन पूर्व स्थानीय विधायक के अनुशंसा भी काम नहीं आया। अभी तक दरुआ गांव को नया ट्रांसफार्मर नहीं लगना बिजली विभाग की घोर लापरवाही को दर्शाता है। गांव के विद्युत उपभोक्ता ने बताया कि तीन दिनों के अंदर नया ट्रांसफार्मर नहीं लगाया गया तो बाध्य होकर रेहला स्थित विद्युत सब स्टेशन का घेराव करेंगे।
