पलामू डेस्क : उपायुक्त शशि रंजन की अध्यक्षता में मंगलवार को 26 जनवरी 2024 को गणतंत्र दिवस समारोह के आयोजन से संबंधित बैठक आयोजित की गयी। उपायुक्त के अवासीय कार्यालय में आयोजित इस बैठक में गणतंत्र दिवस के अवसर पर पुलिस लाइन स्टेडियम में होने वाले कार्यक्रमों एवं इस दिन विभिन्न विभागों की ओर से निकाले जाने वाले झांकियों की रूपरेखा तैयार की गयी। इस दौरान डीसी ने विभिन्न पदाधिकारी को अलग-अलग टास्क सौंपा। इस दौरान मेदिनीनगर नगर निगम के सहायक नगर आयुक्त को शहर में स्थित सभी महापुरुषों की प्रतिमा का विशेष रूप से साफ-सफाई सुनिश्चित करने के निर्देश दिया गया। सिविल सर्जन को पुलिस लाइन स्टेडियम में एंबुलेंस की व्यवस्था करने को कहा गया। बैठक में विभिन्न विभागों की ओर से झांकी निकालने का निर्णय लिया गया जो सरकार की कल्याणकारी योजनाओं, राष्ट्रहित व जिला की कला-संस्कृति पर आधारित रहेगा। साथ ही 26 जनवरी के दिन जिले में सभी प्रकार की मद्य उत्पाद दुकानें, बार समेत सभी प्रकार की मादक वस्तुओं की दुकान पूर्ण रूप से बंद रहेंगे। इसे लेकर उत्पाद विभाग की ओर से आदेश जारी किया गया है। इसके अतिरिक्त उपायुक्त ने अन्य कई महत्वपूर्ण निर्देश दिये। मौके पर कल्याण पदाधिकारी, सूचना एवं विज्ञान पदाधिकारी, समाज कल्याण पदाधिकारी, सदर अंचलाधिकारी, नजारत उप समाहर्ता, जिला कृषि पदाधिकारी, रेड क्रॉस के प्रतिनिधि समेत अन्य मौजूद रहे।
.
Author: Shahid Alam
Editor