Home » झारखंड » रामगढ़ » जिला समाज कल्याण विभाग के कार्यों की उपायुक्त ने की समीक्षा, नियुक्ति प्रक्रिया में नियमों के पालन का दिया निर्देश

जिला समाज कल्याण विभाग के कार्यों की उपायुक्त ने की समीक्षा, नियुक्ति प्रक्रिया में नियमों के पालन का दिया निर्देश

रामगढ़ डेस्क : जिला समाज कल्याण कार्यालय द्वारा किए जा रहे कार्यों को लेकर शनिवार को रामगढ़ उपायुक्त चंदन कुमार की अध्यक्षता में समाहरणालय सभाकक्ष में बैठक का आयोजन किया गया। आंगनबाड़ी सेविकाओं व सहायिकाओं की लंबित रिक्तियों के विरुद्ध नियुक्ति हेतु आयोजित किए जा रहे आमसभा की समीक्षा के क्रम में उपायुक्त ने निर्धारित नियमों का अक्षरशः अनुपालन सुनिश्चित करते हुए पूरी पारदर्शिता के साथ नियुक्ति प्रक्रिया पूरी करने का निर्देश दिया।
सेविका व सहायिका के निजी भवनों में संचालित नहीं होगा आंगनबाड़ी केंद्र 
बैठक के दौरान उपायुक्त ने जिला समाज कल्याण पदाधिकारी व बाल विकास परियोजना पदाधिकारियों को जिले के सभी वैसे आंगनबाड़ी केंद्रों जो कि वर्तमान में सेविका या सहायिका के निजी भवनों में संचालित हो रहे हैं उन्हें सरकारी भवनों अथवा अन्य भवनों में संचालित करना सुनिश्चित करने का निर्देश दिया। इसके लिए उपायुक्त ने जिला समाज कल्याण पदाधिकारी एवं बाल विकास परियोजना पदाधिकारी को स्थानीय जनप्रतिनिधियों से समन्वय स्थापित करते हुए वर्तमान में गैरसरकारी भवनों में संचालित आंगनबाड़ी केंद्रों के समीप सरकारी भवनों एवं सरकारी विद्यालयों से संबंधित प्रतिवेदन उपलब्ध कराने का निर्देश दिया। साथ ही उपायुक्त ने वैसे आंगनबाड़ी केंद्र जो की सरकारी भवनों में संचालित है एवं उनमे बिजली, चापानल एवं शौचालय नही है में जल्द से जल्द सभी सुविधाएं उपलब्ध कराने का निर्देश दिया।
कार्यशाला आयोजित कर बच्चों को बाल विवाह उन्मूलन के प्रति करें जागरूक
बैठक के दौरान उपायुक्त ने जिला समाज कल्याण पदाधिकारी को जिले के सभी आंगनबाड़ी केंद्रों में उपलब्ध ग्रोथ मॉनिटरिंग उपकरणों के वर्तमान स्थिति पर चर्चा करते हुए नई ग्रोथ मॉनिटरिंग उपकरणों के क्रय हेतु प्रस्ताव भेजने का निर्देश दिया। वहीं उपायुक्त ने आंगनबाड़ी केंद्रों में उपलब्ध संसाधनों का बेहतर इस्तेमाल करते हुए बच्चों व अन्य लाभुकों को लाभान्वित करने के संबंध में महत्वपूर्ण निर्देश दिए। इसके साथ ही उपायुक्त ने जिला समाज कल्याण पदाधिकारी को जिले के सभी सरकारी विद्यालयों में कार्यशाला आयोजित करते हुए बच्चों के साथ लोगो को भी बाल विवाह उन्मूलन के प्रति जागरूक करने का निर्देश दिया।
Shahid Alam
Author: Shahid Alam

Editor

0
0

RELATED LATEST NEWS

Top Headlines

मंईयां सम्मान योजना : मुख्यमंत्री भेजेंगे लाभुकों के खाते में 5000, देखें लाइव प्रसारण

आजाद दर्पण डेस्क : राज्य के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन आज राज्य भर के मंईयां सम्मान योजना के लाभुकों के खाते

error: Content is protected !!