चतरा डेस्क (मामून रशीद) : समाहरणालय स्थित कार्यालय कक्ष में जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त चतरा अबू इमरान की अध्यक्षता में मतदाता सूची के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम-2024 हेतु विभागीय निर्देश के आलोक में राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक की गयी। बैठक में उपस्थित राजनीतिक दलों के अध्यक्ष, सचिव एंव प्रतिनिधि को मतदाता सूची एवं मतदाता सूची विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम-2024 में अब तक प्राप्त प्रपत्रों के बारे में बताया गया एवं लक्ष्य के अनुरूप नामांकन नहीं होने के संबंध में फीडबैक लिया गया। इस संबंध में बैठक में उपस्थित राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के द्वारा संयुक्त रूप से बताया गया कि 18+ से 40 वर्ष आयु वर्ग के लोग रोजगार एवं बेहतर शिक्षा के लिए दूसरे शहरों में जाते हैं तथा यह भी बताया गया कि वर्तमान में मतदाता सूची में पंजीकरण के लिए अपने-अपने स्तर से जागरूकता फैलायी गयी है और फिर से अपने-अपने क्षेत्र में आम लोगों के बीच पंजीकरण के लिए प्रयास किये जा रहे हैं। बैठक में सभी से ऐसे दिव्यांग एंव बुजुर्ग मतदाताओं की सूची उपलब्ध कराने का अनुरोध किया गया, जो मतदान के दिन मतदान केंद्र तक जाने में सक्षम नहीं हैं, ताकि उनसे घर से मतदान कराने हेतु आवश्यक कार्रवाई की जा सके। जो व्यक्ति 01 अप्रैल 2024, 1 जुलाई 2024 एवं 01 अक्टूबर 2024 को 18 वर्ष की आयु पूर्ण कर रहे हैं, उनसे अनुरोध है कि वे प्रपत्र-6 (अग्रिम आवेदन) प्राप्त कर लें। प्रतिनिधियों से बूथ लेवल एजेंट (बीएलओए) नियुक्त कर उनकी सूची उपलब्ध कराने का अनुरोध किया गया ताकि उनसे आवश्यक सहयोग प्राप्त किया जा सके। बैठक में जिला उप निर्वाचन पदाधिकारी सह डीआरडीए निदेशक अरुण कुमार एक्का, विभिन्न राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि व अन्य उपस्थित थे।
Author: Shahid Alam
Editor